Move to Jagran APP

सामाजिक और आर्थिक मोर्चे पर हम किसी से कम नहीं

उत्तर प्रदेश, 236286 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल वाले इस राज्य की कुल आबादी तकरीबन 20 करोड़ है। राज्य के जनसंख्या घनत्व की बात करें तो प्रति वर्ग किलोमीटर में 828 लोग रहते हैं। राज्य के जानेमाने पर्यटक और ऐतिहासिक स्थलों में वाराणसी, पिपरहवा, कौशांबी, श्रावस्ती, कुशी नगर, आगरा, लखनऊ, चित्रकूट, झांसी, इलाहाबाद, मथुरा और मेरठ शामिल हैं। य

By Edited By: Published: Thu, 27 Sep 2012 01:52 PM (IST)Updated: Thu, 27 Sep 2012 03:25 PM (IST)
सामाजिक और आर्थिक मोर्चे पर हम किसी से कम नहीं

उत्तर प्रदेश, 236286 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल वाले इस राज्य की कुल आबादी तकरीबन 20 करोड़ है। राज्य के जनसंख्या घनत्व की बात करें तो प्रति वर्ग किलोमीटर में 828 लोग रहते हैं। राज्य के जानेमाने पर्यटक और ऐतिहासिक स्थलों में वाराणसी, पिपरहवा, कौशांबी, श्रावस्ती, कुशी नगर, आगरा, लखनऊ, चित्रकूट, झांसी, इलाहाबाद, मथुरा और मेरठ शामिल हैं। यहां की प्रमुख नदियां हैं- गंगा, यमुना, गोमती, रामगंगा और घघरा। राज्य के प्रमुख फल आम और अमरूद हैं।

loksabha election banner

आर्थिक रूप से भी राज्य दूसरों से कहीं पीछे नहीं है। वित्त वर्ष 2011 में राज्य का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) 5,99,809 करोड़ रुपए रहा। वित्त वर्ष 2010 के मुकाबले जीएसडीपी में 7.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। राज्य की आर्थिक वृद्धिं दर में प्राथमिक क्षेत्र की 27.6 फीसदी हिस्सेदारी रही।

राज्य की आर्थिक तरक्की बढ़ाने में यहां के कृषि क्षेत्र और उद्योगों का अहम योगदान रहा है। बीते कुछ सालों में राज्य के कई क्षेत्र उद्योगों के केंद्र बने हैं। वहीं, कृषि उत्पादन में भी राज्य ने रफ्तार पकड़ी है।

आर्थिक स्वतंत्रता रैंकिंग के आंकड़ों के लिए आप साथ में दिए गए ग्राफ पर नजर डाल सकते हैं।

राज्य की प्रति व्यक्ति आय की बात करें तो वित्त वर्ष 2006 में यह 14,115 रुपए थी, जो 2011 में 23,132 रुपए हो गई। यानी इन पांच सालों में प्रति व्यक्ति आय में 65 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.