Move to Jagran APP

चलो आज कल बनाते हैं..

बस्ती। चलो आज कल बनाते हैं अभियान के तहत प्रदेश के विकास की नई सोच लेकर चला दैनिक जागरण का रथ शनिवार को वशिष्ठ नगरी बस्ती पहुंचा। इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने शंखनाद, आरती, मानव श्रृंखला, बुके आदि भेंट कर रथ का जगह-जगह स्वागत किया।

By Edited By: Published: Mon, 01 Oct 2012 01:30 PM (IST)Updated: Mon, 01 Oct 2012 03:12 PM (IST)
चलो आज कल बनाते हैं..

बस्ती। चलो आज कल बनाते हैं अभियान के तहत प्रदेश के विकास की नई सोच लेकर चला दैनिक जागरण का रथ शनिवार को वशिष्ठ नगरी बस्ती पहुंचा। इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने शंखनाद, आरती, मानव श्रृंखला, बुके आदि भेंट कर रथ का जगह-जगह स्वागत किया। अधिकारियों, अधिवक्ताओं, शिक्षकों, विद्यार्थियों, व्यापारियों एवं चिकित्सकों आदि ने जहां इस प्रयास को सराहा वहीं अपनी भावनाओं को लिपिबद्ध कर सुझाव व चुनौतियां पेटिका के हवाले भी किया।

prime article banner

शास्त्री चौक पर मंडलायुक्त सुशील कुमार, डीएम श्रीमती एस. मथुशालिनी, एडीएम राम इकबाल सिंह, बेगम खैर इंटर कालेज की प्रधानाचार्या राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित नीलोफर उस्मानी, प्रदेश सरकार से पुरस्कार प्राप्त किसान इलमास खान, पूर्व नपाध्यक्ष रूपम श्रीवास्तव, आंगनबाड़ी संघ की अध्यक्ष रतन बाला, सीआरओ देवीदास, संयुक्त निदेशक कोषागार रामानंद, उप कृषि निदेशक डीके गुप्ता, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी राजकुमार सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी बृजलाल, डीडीओ राम किशुन,परियोजना निदेशक वीरपाल, ब्लाक प्रमुख सदर गुलाब चंद सोनकर, एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह,राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष मस्तराम वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम अधार पाल, विकास भवन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह, सिविल बार एसोसिएशन के शशि प्रकाश शुक्ल, जंग बहादुर सिंह आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

इससे पूर्व हर्रैया से रवाना हुए रथ का गोटवा में करमा महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं ने स्वागत किया। प्राचार्य डा. विष्णु प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में दुर्गेश बहादुर सिंह, डा. मयंक श्रीवास्तव, डा. सुजीत सिंह, डा. अनुपम त्रिपाठी, डा. संदीप मौर्य, डा.संतोष कुमार सिंह, डा. संतोष कुमार श्रीवास्तव आदि ने पुष्पवर्षा कर रथ का स्वागत किया।

मूड़घाट चौराहे पर सांसद आलोक तिवारी ने समर्थकों के साथ रथ का स्वागत कर अपने विचार पेटिका में डाले। गांधीनगर में रथ का स्वागत समाजेवी डा. रमेश चंद्र श्रीवास्तव तथा स्टेट बैंक के पास उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष आनंद राजपाल, नगर महामंत्री सूर्य कुमार शुक्ल, नगर अध्यक्ष सूर्य मोहन सिंह आदि ने किया।

रोडवेज तिराहा पर शंखनाद, आरती व भारत माता के आशीष के साथ रथ का स्वागत राजकीय कन्या इंटर कालेज की छात्राओं ने प्रधानाचार्या देवबाला पांडेय के नेतृत्व में किया। सांसद अरविंद चौधरी, विधायक जितेन्द्र उर्फ नंदू चौधरी, पूर्व विधायक दूधराम ने स्वागत कर रथ को आगे के लिए रवाना किया। इस अवसर पर एमएलसी प्रतिनिधि जगदीश प्रसाद शुक्ल, कैलाथ नाथ दूबे, बैजनाथ शुक्ला आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में शामिल छात्राएं पर्यावरण और शिक्षा से संबंधित स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर खड़ी रहीं। दी सीएमएस स्कूल के बच्चों ने प्रबंधक अनूप खरच् के नेतृत्व में तिलक लगा कर भारत माता की मनमोहक तस्वीर प्रस्तुति की। गायत्री शक्ति पीठ के पंडित राम प्रसाद त्रिपाठी की अगुवाई में उपेंद्र उपाध्याय, अरुण शुक्ल, संजय मिश्र, जितेन्द्र पांडेय, निरंकार दूबे एवं जगदंबिका पांडेय ने गायत्री मंत्र व शंखनाद के साथ रथ का स्वागत किया।

पांडेय बाजार में नगर पालिका अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता के नेतृत्व में उद्यमी, व्यवसायियों व वरिष्ठ नागरिकों ने साई भजन के साथ रथ का जोरदार स्वागत किया। नपाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्त एवं पूर्व नपाध्यक्ष रूपम श्रीवास्तव ने रथ को संतकबीर नगर के लिए रवाना किया। इस अवसर पर मोतीलाल, दिनेश चंद्र जायसवाल, गौरव गुप्ता विक्की, गिरधारी लाल साहू, वंशीलाल गुप्ता, घनश्याम कसेरा, राजू गंभीर, शिव कुमार कसौधन, खरीदन गुप्ता, राजू जायसवाल, अरुण कुमार, संतोष गुप्ता, चुनमुन लाल आदि ने स्वागत किया। रथ यात्रा का नेतृत्व जिला प्रभारी दिनेश कुमार कसेरा ने किया उनके साथ मनोज मिश्र, योगेंद्र पांडेय, एसके सिंह, रत्‍‌नेश शुक्ल, अनिल सिंह, नीरज श्रीवास्तव, धनंजय श्रीवास्तव, प्रणव उपाध्याय, एसएन तिवारी, धर्मेद्र मिश्र, शैलेंद्र पांडेय, नीतेश शर्मा, सत्यराम गौतम, विंदेश्वरी लाल, अजीत मणि, बालकृष्ण तिवारी, दिलीप पांडेय, रविंद्र पाल, जीत बहादुर, सोनू मौर्या, जटाशंकर आदि शामिल रहे।

इसके पूर्व हर्रैया से सुबह दस बजे तहसील परिसर से एसडीएम सोमदत्त मौर्य, नगर पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, मंत्री प्रतिनिधि खादिम हुसैन तहसीलदार लालजी मिश्र, सीओ परमहंश राम, नायब तहसीलदार रामजन्म यादव, जयशंकर गुप्ता झंडी दिखा कर रथ को बस्ती के लिए रवाना किया। कई स्कूलों के बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाई। भाजपा नेता नरेंद्र त्रिपाठी चंचल, अनिल पाण्डेय, राजेश द्विवेदी, दयाशंकर मिश्र, दादा विजयसेन सिंह व बसपा के कुंवर ध्रुवनरायन सिंह व कांग्रेस के बीरेन्द्र प्रताप नारायण पाण्डेय, नर्वदेश्वर शुक्ल, घनश्याम शुक्ल, देवीप्रसाद पाण्डेय के अलावा गजाधर अंगद सिंह के प्रधानाचार्य सुभाष तिवारी, कैलवरी आइडियल स्कूल की प्रधानाचार्या सुजाता मसीह, गायत्री देवी इण्टर कालेज भदावल की प्रधानाचार्या संगीता सिंह, राम कुमार विक्रम सिंह इण्टर कालेज के संरक्षक डी.एन. सिंह, शिक्षक नेता आनन्द प्रताप सिंह बंटू, प्रधान विजय शंकर सिंह, देवी सहाय ओझा, अधिवक्ता महाबीर दूबे, महिनाथ तिवारी, अशोक सिंह, राकेश सिंह, उमाकांत तिवारी मौजूद रहे।

कप्तानगंज में चौराहे पर प्रमुख राजमणि चौधरी, थानाध्यक्ष रणधीर मिश्रा, मां गायत्री इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा. अरविन्द कुमार मिश्र, इन्दिरा गांधी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य हरिहर प्रसाद पाण्डेय, पण्डित चर्तुभुज तिवारी बिमला देवी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य अनिल तिवारी, मा दुर्गा अभिलाषा इण्टर कालेज प्रबन्धक हरिशंकर पा ण्डेय, कृष्ण कुमार चौधरी आदि के साथ बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने स्वागत में हिस्सा लिया। बीडीओ दिनेश शुक्ला, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत हर्रैया हृदयानंद उपाध्याय, जिला पंचायत सदस्य महेश कुमार, थानाध्यक्ष बृजेश सिंह यादव आदि मौजूद रहे। रथ यात्रा के दौरान हर्रैया कार्यालय प्रभारी अनिल ओझा, प्रतिनिधि पवन मिश्र, हरिशंकर पाण्डेय, धनीष त्रिपाठी, राजेन्द्र कमल, ब्रिजेश गुप्ता, दुर्गेश मिश्र, दीपक सोनी, माताप्रसाद पाण्डेय, आनन्द शुक्ला आदि व्यवस्था में लगे रहे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.