Move to Jagran APP

हॉकी इंडिया ने घोषित किए 48 संभावित

हॉकी इंडिया ने लैंको इंटरनेशनल सुपर सीरीज और ऑस्ट्रेलिया में इस साल के अंत में होने वाली पुरुष एफआइएच चैंपियंस लीग के लिए मंगलवार को भारतीय पुरुष हॉकी टीम के लिए

By Edited By: Published: Wed, 10 Oct 2012 09:31 AM (IST)Updated: Wed, 10 Oct 2012 09:38 AM (IST)
हॉकी इंडिया ने घोषित किए 48 संभावित

नई दिल्ली। हॉकी इंडिया ने लैंको इंटरनेशनल सुपर सीरीज और ऑस्ट्रेलिया में इस साल के अंत में होने वाली पुरुष एफआइएच चैंपियंस लीग के लिए मंगलवार को भारतीय पुरुष हॉकी टीम के लिए 48 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की। संभावित खिलाड़ी 15 अक्टूबर से पटियाला में ट्रेनिंग शुरू करेंगे।

prime article banner

दिलचस्प बात यह है कि हॉकी इंडिया ने उन खिलाड़ियों को भी स्टैंडबाई के रूप में शामिल किया है जो प्रतिद्वंद्वी विश्व हॉकी सीरीज का हिस्सा थे। हॉकी इंडिया के चयनकर्ता कर्नल बलबीर सिंह, बीपी गोविंदा और सैयद अली ने सरकारी पर्यवेक्षक हरबिंदर सिंह के साथ मिलकर हाल में बेंगलूर में समाप्त हुई दूसरी हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर इन 48 संभावितों का चयन किया। भारतीय हॉकी टीम लंदन ओलंपिक में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब 22 से 25 नवंबर तक पर्थ में चलने वाली लैंको इंटरनेशनल सुपर सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध है। टीम लंदन ओलंपिक में तालिका में निचले पायदान पर रही थी। इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें भी भाग लेंगी। इसके बाद भारतीय टीम एक से नौ दिसंबर तक मेलबर्न के नेटबॉल हॉकी सेंटर में चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेगी, जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, इंग्लैंड, जर्मनी, हालैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमें भी शिरकत करेंगी। संभावित खिलाड़ियों की सूची-गोलकीपर: भरत छेत्री, पीआर श्रीजेश, पीटी राव, तरुण थिमाना, श्रीनिवास राव। फुलबैक: वीआर रघुनाथ, इग्नेस टिर्की, संदीप सिंह, रूपिंदरपाल सिंह, हरबीर सिंह, लवदीप सिंह। हाफबैक: सरदारा सिंह, कोथाजीत सिंह, बीरेंद्र लकड़ा, मनप्रीत सिंह, एमबी अयप्पा, बिपिन करकेट्टा, प्रदीम मोर, गुरमेल सिंह, अमित रोहिदास, संपत कुमार मेलाराम, शिरीष बिसेन, बरकत सिंह, विवेक धर, जानी जसरोटिया। फॉरवर्ड: एस वी सुनील, गुरविंदर सिंह चाडी, सरवनजीत सिंह, चिंगलेनसना सिंह, शिवेंद्र सिंह, दानिश, तुषार खाडेकर, एस के उथप्पा, प्रधन्ना सोमन्ना, नितिन थिमय्या, युवराज वाल्मिकी, धरमवीर सिंह, अक्षदीप सिंह, एमजी पूनाचा, प्रभदीप सिंह, पीएल थिमन्ना, सुखदेव सिंह, लवप्रीत सिंह, संजय बीर सिंह, गुरप्रीत सिंह, सनवान अली, विक्रमजीत सिंह, करमजीत सिंह। स्टैंडबाई: कमलदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरजिंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, मंजीत कुल्लू, रवि पाल, विकास शर्मा, विकास पिल्लै, देविंदर वाल्मिकी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.