संवाद सूत्र, परवाणू: औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में देह व्यापार के आरोपित होटल मालिक सहित एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी प्रणव चौहान की अगुआई में पुलिस ने मंगलवार देर शाम इसका रहस्योद्घाटन किया था। थाना प्रभारी फूल सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि सेक्टर-दो परवाणू स्थित होटल गजल का मालिक बाहर से लड़कियां मंगवा कर देह व्यापार करवाता है।

पुलिस की ओर से चिह्नित नोट बरामद

डीएसपी प्रणव चौहान ने पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर भेजा और कुछ पैसे दिए। पुलिसकर्मी ने रिसेप्शन पर पैसे दिए और होटल के कमरा नंबर 102 में चला गया। लड़की के कमरे में दाखिल होते ही पुलिसकर्मी ने थाना प्रभारी को मोबाइल फोन से संदेश भेज दिया। इसके बाद पुलिस टीम, जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थीं, होटल में पहुंची। रिसेप्शन पर बैठे व्यक्ति से पुलिस की ओर से चिह्नित नोट बरामद कर लिए।

यह भी पढ़ें - Himachal News: ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले मॉडिफाइड वाहन चालकों पर शिमला पुलिस की कार्रवाई,आठ साइलेंसर जब्त

लड़की को किया रेस्क्यू

आरोपी ने अपना नाम मोहन कुमार बताया। उसके साथ जीरकपुर की रहने वाली महिला बैठी थी। डीएसपी प्रणव चौहान ने बताया कि लड़की को रेस्क्यू कर लिया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपने आसपास होने वाले गलत कामों को रोकने के लिए आगे आएं। किसी भी गलत काम की सूचना हो तो पुलिस को दें, पहचान गुप्त रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें - Manali News: भूस्खलन से तांदी-किलाड़ मार्ग अवरुद्ध, सड़क बहाली में जुटा बीआरओ, पर्यटकों के लिए अटल टनल अभी बंद

यह भी पढ़ें - Himachal Pradesh News: पांगी के मुर्छ गांव पर हिमस्खलन का खतरा, गांव को दूसरी जगह बसाने की गुहार

Edited By: Jagran News Network