Move to Jagran APP

मप्र के लोगों में आजादी का पर्व देखने की मची होड़, दोगुना हुआ दिल्‍ली का हवाई किराया

Azadi Ka Amrit Mahotsavआजादी के अमृत उत्‍सव को देखने के लिए जबलपुर के लोगों में काफी उत्‍साह नजर आ रहा है। जिसे देखते हुए जबलपुर से दिल्‍ली (Jabalpur to Delhi) की हवाई यात्रा के टिकट दोगुनी कीमत पर बिक रहे हैं। हालांकि 15 अगस्त के बाद किराया सामान्य हो जाएगा।

By Babita KashyapEdited By: Published: Sat, 13 Aug 2022 11:48 AM (IST)Updated: Sat, 13 Aug 2022 11:48 AM (IST)
मप्र के लोगों में आजादी का पर्व देखने की मची होड़, दोगुना हुआ दिल्‍ली का हवाई किराया
Azadi Ka Amrit Mahotsav: आजादी का पर्व देखने के लिए लोग डबल हवाई किराया दे दिल्‍ली आ रहे हैं

जबलपुर, जागरण आनलाइन डेस्‍क। रक्षाबंधन पर्व के बाद भी हवाई किराये की दरें कम होती नहीं नजर आ रही है। यदि आप 15 अगस्‍त (Independence day 2022) तक यात्रा करते हैं तो आपको लगभग दोगुना किराया चुकाना होगा। जबलपुर से दिल्ली (Jabalpur to Delhi), मुंबई जाने वाले हवाई यात्रियों को फिलहाल ज्यादा किराया देकर हवाई यात्रा करनी पड़ रही है।

loksabha election banner

12 अगस्त को जबलपुर से मुंबई (Jabalpur to Mumbai) के बीच का किराया 14273 रुपये था। जो 15 अगस्त को 13537 रुपये है। वहीं, 15 अगस्त को दिल्ली का किराया 11543 रुपये तक है।

जबलपुर से हवाई किराया

तारीख- दिल्ली - हैदराबाद - मुंबई - बेंगलुरु

13 अगस्त - 6083- 5191- 5978- 6697

14 अगस्त- 9076 - 9023 - 10913 - 15129

15 अगस्त - 11543 - 9548 - 13537 - 15006

आजादी का पर्व देखने की होड़

लोगों में आजादी के अमृत उत्‍सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) को देखने के लिए काफी उत्साह है। दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों को देखने के लिए लोग जबलपुर से बड़ी संख्या में दिल्ली पहुंच रहे हैं। इस वजह से हवाई जहाज की सीट भी फुल चल रही है।

बताया जाता है कि दिल्ली में होने वाले 75वें अमृत महोत्सव (75th Amrit Mahotsav) के भव्य आयोजन को देखने के लिए कई यात्री 14 अगस्त को विमान से रवाना हो रहे हैं। इस वजह से 14 अगस्त को दिल्ली का किराया 9 से 10 हजार रुपये के बीच है। 15 अगस्त को बेंगलुरु जाने का किराया 16 हजार रुपये से ज्यादा है।

इस संबंध में एयर एलायंस के सनी पाल ने बताया कि त्योहार की वजह से विमान में यात्री अधिक हैं। बरसात के दिनों में स्थिति सामान्य हो जाती है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के बाद किराया सामान्य हो जाएगा। वैसे सामान्‍य दिनों में जबलपुर से दिल्ली का किराया आमतौर पर चार से पांच हजार रुपये के आसपास होता है।

यह भी पढ़े-

Dhar Dam Leakage: मध्‍य प्रदेश के धार में बांध टूटने का खतरा, 18 गांव खाली करवाये; सेना तैनात


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.