Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Viral Video: जब दो कुत्तों ने खेल-खेल में बीच पर बना डाला रेत का महल...

    By Ashisha RajputEdited By:
    Updated: Tue, 05 Jul 2022 04:58 PM (IST)

    Viral Video of dogs यूं तो अक्सर जानवरों के अजीबो-गरीब कारनामे सामने आते रहते हैं। लेकिन इस बार दो कुत्तों का एक ऐसा कारनामा सामने आया है जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे। जी हां दो पालतू कुत्तों ने खेल-खेल में बीच पर रेत का महल बना डाला।

    Hero Image
    दो पालतू कुत्तों ने खेल-खेल में बीच पर रेत का महल बना डाला।

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिलचस्प विडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह विडियो है दो पालतू कुत्तों का जिनकी हैरान कर देने वाली हरकत इंटरनेट पर लोगों का खूब दिल लुट रही है। वीडियो को गुड बाय ओली ने 26 जून को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। ये पूरा किस्सा तब शुरू होता है, जब इन कुत्तों के मालिक द्वारा इनके लिए एक डिब्बा सामने रखा गया। आपको बता दें कि यह डिब्बा टास्क वर्क से जुड़ा हुआ था, जिसमें कई सारी चिट पड़ी हुईं थीं। ओली और हेक्टर नाम के दोनों कुत्तों ने ये खेल शुरू करते हुए पहली चिट उठाई, जिसमें टास्क था कि उन्हें रेत का महल बनाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by Good Boy Ollie 🐶 (@good.boy.ollie)

    समुद्र तट कुत्तों ने बनाया रेत का महल-

    टास्क वर्क के अनुसार, ओली और हेक्टर (दोनों कुत्तों) को उनके मालिक समुद्र तट ले आए। फिर क्या था, ओली और हेक्टर ने शुरू कर दिया अपना काम और खेल-खेल में बना डाला रेत पर एक सुंदर और अनोखा रेत का महल। इस वायरल विडियो में देखा जा सकता है कि दोनों पालतू कुत्ते कितने मजे में रेत पर एक-दूसरे के साथ खेलते और सहयोग करते हुए एक सुंदर रेत का महल बना देते हैं।

    इंस्टाग्राम अकाउंट गुड बाय ओली पर यह विडियो शेयर करने के बाद से अबतक एक हफ्ते में इस विडियो को 13 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। यूजर्स कमेंट बाक्स में कमेंट करते नहीं थक रहे। इस विडियो की एक मजेदार बात अंत में दिखी, जिसे देखने के बाद लोगों की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही। जिस रेत के महल को ओली और हेक्टर ने मेहनत से बनाया उसे हेक्टर ने बनने के बाद तोड़ दिया, जिससे ओली का लटका हुआ मुंह लोगों को अपनी तरफ खूब आकर्षित कर रहा है। इस विडियो के कैप्शन में लिखा गया है, 'यह देखने के लिए इंतजार करें कि आखिर में क्या हुआ। कोई बात नहीं... @hectorthechocolabo ने सॉरी कहा और एक नया महल बनाने में मदद की।'