दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिल छूने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आपकी आंखें नम हो जाएंगी। इस वीडियो में एक शख्स अपनी लाडली बेटी को खुश करने के लिए निंजा टेक्निक अपनाता है। पापा की निंजा टेक्निक को देख लाड़ली खिलखिलाकर हंसने लगती है।
Dads are best! pic.twitter.com/nrdxhQabFe
— Funnyman (@fun4laugh) January 12, 2023
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स अपनी बेटी से बातचीत कर रहा है। उस समय वह अपनी बेटी को समझाता है कि उसके यानी बेटी के पास स्पेशल पावर है। वह स्पाइडर मैन, सुपर मैन, एक्वा मैन, हल्क, डॉक्टर स्ट्रेंज की तरह शक्तिशाली है। उसे दैवीय शक्ति प्राप्त है। वह किसी भी चीज को एक जगह से दूसरी जगह बिना छुए रख सकती है। पापा की बात को बेटी ध्यान से सुन रही है।
उस समय वह कहती है-ऐसा तो मुझे कभी एहसास नहीं हुआ है। तब शख्स कहता है कि क्या तुम अपनी सुपर एनर्जी का टेस्ट करना चाहती है? लाडली बेटी सिर हिलाकर सहमति देती है। इसके बाद दोनों स्विमिंग पूल के पास जाते हैं। फिर, शख्स बोलता है कि देखना जैसे ही मैं स्विमिंग बाहर से निकलने की कोशिश करूंगा। उस समय तुम अपनी एनर्जी का इस्तेमाल करना।
यह कहकर स्विमिंग पूल में नहाने लगता है। कुछ पल बाद वह निकलने की कोशिश करता है। तभी बेटी डॉक्टर स्ट्रेंजर के स्टाइल में हाथों से संकेत देती है। यह देख शख्स फ्लिप कर स्विमिंग पूल में कूद जाता है। फिर पूल में स्विमिंग करने लगता है लगता है। फिर शख्स दोबारा पूल से बाहर निकलने की कोशिश करता है। इस बार भी वह सुपर पावर का यूज करती है। यह देख शख्स फिर से पूल में कूद जाता है। उस समय लाडली बेटी जोर-जोर से हंसने लगती है। यह सीन बेहद प्यारा है।
इस वीडियो को 'Funnyman' नाम के यूजर ने सोशल मीडिया ट्विटर पर शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है-Dads are best! वीडियो को खबर लिखे जाने तक 5 लाख बार देखा गया है। वहीं, 14 हजार लोगों ने वीडियो को पसंद किया है। यूजर्स वीडियो देख शख्स परी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Image Credit: Funnyman