Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Spot The Differences: एक जैसी इन दो तस्वीरों में हैं 3 अंतर, क्या 30 में ढूंढ पाएंगे आप?

    Updated: Mon, 03 Jun 2024 06:55 PM (IST)

    आज के लाइफस्टाइल में समय-समय पर दिमाग की एक्सरसाइज करते रहना काफी जरूरी है। इससे आपकी रीजनिंग और ऑब्जरवेशन स्किल्स तो स्ट्रांग होती ही हैं। साथ ही टाइम पास भी बढ़िया हो जाता है। आज का चैलेंज भी कई मायनों में खास है जिसमें सी लायन की तस्वीर में छिपे 3 अंतर को खोजने के लिए आपको मिलेगा सिर्फ 30 सेकंड का समय।

    Hero Image
    Spot The Differences: एक जैसी इन दो तस्वीरों में हैं 3 अंतर, क्या 30 में ढूंढ पाएंगे आप?

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Spot The Differences: ऑप्टिकल इल्यूजन एक दिलचस्प गेम है, जिसकी मदद से तेज दिमाग और आंखों की असल परीक्षा हो जाती है। वैसे हर उम्र के लोगों के लिए ये आई क्यू परीक्षण का बढ़िया ऑप्शन है, लेकिन खासतौर से बच्चों के लिए इस तरह की गेम्स काफी फायदेमंद होती है, क्योंकि इससे उनके ब्रेन को फास्ट काम करने की डायरेक्शन मिलती हैं। सोशल मीडिया पर आजकल कई तरह के ऑप्टिकल इल्यूजन वायरल होते रहते हैं, आज का हमारा चैलेंज भी काफी स्पेशल है, जिसमें आपको समुद्री शेर या सी लायन की दो तस्वीरों में छिपे 3 अंतर को ढूंढकर निकालना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 सेकंड में खोजिए '3 अंतर'

    आज हम आपके लिए एक खास चैलेंज लेकर आए हैं, शायद इसे सुलझाने में आपको थोड़ी मुश्किल हो, लेकिन इस चैलेंज को हल करने में आपको काफी मजा आने वाला है।

    आपके सामने सी लायन की एक-सी दिखने वाली दो तस्वीरे हैं। भले ही, पहली नजर में देखने पर आपको भी ये तस्वीरें एक जैसी नजर आ रही हों, लेकिन हकीकत यह है कि इनमें 3 अंतर छिपे हुए हैं।

    ऐसे में, अगर आपका भी दिमाग थोड़ा चौकन्ना और नजरे जरा तेज हैं, तो आपके लिए इसके बीच के 3 फर्क को ढूंढना कोई मुश्किल काम नहीं है, लेकिन हां, 30 सेकंड में इस चुनौती को हल कर पाना कई लोगों के लिए मुमकिन नहीं हो पा रहा है। तो चलिए आप भी आजमा लीजिए अब अपना दिमाग।

    बताइए... क्या आपने गौर से देख ली यह तस्वीर? अगर हां, तो अब आपके पास इसमें छिपे 3 अंतर को खोजने के लिए है 30 सेकंड का वक्त, जो कि शुरू होता है अब।

    1...

    2...

    3... थोड़ा जल्दी करिए, वक्त बीता जा रहा है।

    क्या है सही जवाब?

    क्या आप ढूंढ पाए तस्वीर में छिपे 3 अंतर? अगर हां, तो आपको बहुत-बहुत बधाई, लेकिन अगर नहीं भी पकड़ पाए इन दो तस्वीरों के बीच का फर्क, तो भी कोई बात नहीं। यहां नीचे दी गई तस्वीर में आप इसका उत्तर देख सकते हैं।

    Image Source: jagranjosh.com