Move to Jagran APP

Viral Video: तरबूज वाला पिज्जा देख सोशल मीडिया पर लोगों ने जताई नाराजगी, नहीं भाया यह नया एक्सपेरिमेंट

Viral Video पिज्जा का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। बाजार में पिज्जा की तरह-तरह की वैरायटी मिलती है। लोगों को पिज्जा के अलग अलग फ्लेवर पसंद आते हैं। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो पर लोगों ने अपनी नाराजगी जताई है।

By Ashisha Singh RajputEdited By: Published: Tue, 09 Aug 2022 03:48 PM (IST)Updated: Tue, 09 Aug 2022 03:48 PM (IST)
Viral Video: तरबूज वाला पिज्जा देख सोशल मीडिया पर लोगों ने जताई नाराजगी, नहीं भाया यह नया एक्सपेरिमेंट
इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक फूड वीडियो लोगों की नाराजगी की वजह बन गया।

नई दिल्ली, एजेंसी। सोशल मीडिया पर इन दिनों पिज्जा लवर्स अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। इसके पीछे वजह है पिज्जा पर किया गया नया एक्सपेरिमेंट। जी हां पिज्जा की बात आते ही हर किसी को इसे खाने की तलब लगने लगती है। युवाओं और बच्चों में तो पिज्जा को लेकर एक अलग ही क्रेज है। मार्केट में पिज्जा के ढेरों फ्लेवर उपलब्ध हैं, जो लोगों को खूब पसंद आते हैं। वहीं यूं तो फूड वीडियो इंटरनेट पर अकसर लोगों की जिज्ञासा बढ़ाते हैं। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक फूड वीडियो लोगों की नाराजगी की वजह बन गया।

prime article banner

View this post on Instagram

A post shared by 9GAG: Go Fun The World (@9gag)

क्या है तरबूज वाले पिज्जा का वायरल वीडियो-

तरबूज टॉपिंग के साथ नया पिज्जा सोशल मीडिया पर पिज्जा प्रेमियों को निराश कर रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर 9GAG नाम के अकाउंट से अपलोड किया गया, जिसमें कैप्शन दिया गया, 'हैप्पी वाटरमेलन डे' वीडियो की शुरुआत में एक बड़े तरबूज को स्लाइस कर के उसे हैम की तरह बेक किया गया। बाद में, एक आदमी को तवे पर तरबूज के टुकड़े को भूनते हुए देखा गया। फिर वह पिज्जा बनाने के लिए उस पर कुछ बारबेक्यू सॉस डालता है। वीडियो बनाते हुए वह कहता है, 'बीबीक्यू सॉस टमाटर की तुलना में तरबूज से बेहतर काम करता है।'

इसमें ग्रील्ड तरबूज का टुकड़ा पिज्जा बेस के रूप में काम करता है, जिसे आदमी पनीर और पेपरोनी सहित गार्निश के साथ सबसे ऊपर रखता है। इसके बाद, वह एक बार फिर तरबूज पिज्जा स्लाइस को ग्रिल करता है और पिज्जा बनने के बाद उसे खाते हुए भी देखा जाता है।

लोगों को पसंद नहीं आया यह वीडियो-

जैसे ही यह वीडियो पोस्ट किया गया, दर्शकों ने इस वीडियो पर अपनी टिप्पणी करनी शुरू कर दी, जिसमें लोगों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की। लोग पिज्जा पर किए गए इस नए आविष्कार से बिल्कुल भी प्रभावित नहीं हुए। इस तरबूज पिज्जा के वीडियो को अब तक 7,264 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, इसे 5.4 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.