Move to Jagran APP

कोई है पहाड़ की चोटी पर तो कोई ज्‍वालामुखी के मुहाने पर ये 5 अनोखे रेस्‍टोरेंट

रोमांच के शौकीन अपना मजा हर जगह खोज लेते हैं जैसे दुनिया के पांच अनोखे रेस्‍टोरेंट जो स्‍वाद के साथ मसती का भी मौका देते हैं।

By Molly SethEdited By: Published: Sat, 23 Dec 2017 10:55 AM (IST)Updated: Sat, 23 Dec 2017 10:56 AM (IST)
कोई है पहाड़ की चोटी पर तो कोई ज्‍वालामुखी के मुहाने पर ये 5 अनोखे रेस्‍टोरेंट
कोई है पहाड़ की चोटी पर तो कोई ज्‍वालामुखी के मुहाने पर ये 5 अनोखे रेस्‍टोरेंट


एल डिआबलो, लैंजेरोट

loksabha election banner

स्‍पेन के अधिकार वाले कैनरी आईलैंड में है लैंजेरोट और यहां के तिमानफाया नेशनल पार्क के बीच फायर माउंटेन पर बना है 'एल डिआबलो रेस्‍टोरेंट'। ये रेस्‍टोरेट अपने आप में बहुत ही अजीब है क्‍योंकि ये ज्‍वालामुखी के ऊपर बना है। इस रेस्‍टोरेंट में आने वालों को देखने को मिलते हैं हॉट माउंटेन के अनदेखे नजारे। साथ ही मेहमानों को सर्व किया जाता है एक खास ग्रिल्‍ड चिकन, जो पकाया जाता है ज्‍वालामुखी की आग से।

इसके लिए रेस्‍टोरेंट ने खासतौपर अपना एक नेचुरल ग्रिल ओवन बनवाया है, जिसके नीचे ज्‍वालामुखी की आंच धधकती रहती है। इस नेचुरल ओवन में बने खाने के लिए देश विदेश से टूरिस्‍ट 'एल डिआबलो रेस्‍टोरेंट' में आते हैं। 

ली 3842, फ्रांस

फ्रांस में ऐल्प्स पर्वतमाला के बीच एगुइले डु मिडी की आसमान छूती चोटी पर बना है रेस्‍टोरेंट ली 3842। इस रेस्‍टोरेंट के नाम में ही छुपी है कि ये इसकी ऊंचाई। 3842 मीटर यानि 12,605 फीट की ऊंचाई बने दुनिया के इस अनोखे रेस्‍टोरेंट तक मेहमान केबल कार के जरिए पहुंचते हैं।

इस रेस्‍टोरेंट से नीचे और चारो ओर दिखने वाला नजारा देखकर लोग सब कुछ भूल जाते हैं। यहां के शानदार नजारों के आगे रेस्‍टोरेंट में मिलने वाला बेहतरीन खाना लोगों को एहसास करता है कि वो शायद स्‍वर्ग में पहुंच गए हैं। 

स्‍ट्रेटोस्‍पेह्यर, न्‍यूजीलैंड  

न्‍यूजीलैंड के खूबसूरत इलाके क्‍वीन्‍स टाउन मे पहाड़ियों सी घिरी वाकाटीपू झील के ऊपर टंगा हुआ है ये रेस्‍टोरेंट। आसमान में होने का एहसास कराने वाले इस रेस्‍टोरेंट का नाम भी वैसा ही है 'स्‍ट्रेटोस्‍पेह्यर'। 

लोहे के मजबूत पिलर्स और फ्रेम के जरिए हवा में लटका हुए इस रेस्‍टोरेंट से यूं तो बाहर का हर नजारा लाजवाब दिखता है, लेकिन दिन में और सन सेट के टाइम पर तो दिखने वाले अद्भुत नजारे को देखने के लिए 'स्‍ट्रेटोस्‍पेह्यर' में जबरदस्‍त भीड़ जुटती है। 


सुहैल, अबू धाबी, यूएई

रेगिस्‍तान के रूखेपन को मखमली अहसास में बदल देता है अबू धाबी के कसर-अल-सराब इलाके में बना ये रेस्‍टोरेंट 'सुहैल'। जिन्‍हें रेगिस्‍तान पंसद है उनके लिए बनाया गया सुहैल एक ओपर एयर रेस्‍टोरेंट है। जिसकी शानो शौकत पूरी तरह से राजसी है। 

सन राइज और सन सेट के दौरान 'सुहैल' के दिलकश और शांत माहौल में खाने पीने का आनंद लेने के लिए बड़े बड़े लोग यहां जुटते हैं।


पिज ग्‍लोरिया, स्विट्जरलैंड

स्विट्जरलैंड के शायद सबसे खूबसूरत टाउन लॉटर ब्रुनेन में ऐल्‍प्‍स पर्वत बना ये रेस्‍टोरेंट 'पिज ग्‍लोरिया' दुनिया के सबसे खूबसूरत और अनोखे रेस्‍टोरेंट्स में से एक है। 

साल 1969 में बनी जेम्‍स बॉंड मूवी ऑन हर मैजेस्‍टीज सीक्रेट सर्विस की शूटिंग में 'पिज ग्‍लोरिया' दिखाया गया था। बाद में इस लोकेशन को असली रेस्‍टोरेंट में तब्‍दील कर दिया गया। बर्फीली पहाड़ियों से घिरे इस रेस्‍टारेंट से बाहर का नजारा वाकई शानदार है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.