Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Brain Teaser IQ Test: कपल की तस्वीर में छिपी गलती को 5 सेकंड में ढूंढ सकते हैं आप?

    हेल्दी रहने के लिए फिजिकल एक्टिविटीज जरूरी होती हैं। ठीक इसी तरह दिमागी स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए इसकी कसरत का सहारा लिया जाता है। अगर आप भी अपनी रीजनिंग और ऑब्जरवेशनल स्किल्स को स्ट्रांग बनाना चाहते हैं तो आइए पूरा करके दिखाइए ऑप्टिकल इल्यूजन का यह मजेदार चैलेंज। इसे पूरा करने के लिए आपको मिलेगा सिर्फ 5 सेकंड का समय।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Wed, 05 Jun 2024 06:00 PM (IST)
    Hero Image
    Brain Teaser IQ Test: कपल की तस्वीर में छिपी गलती को 5 सेकंड में ढूंढ सकते हैं आप?

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Brain Teaser IQ Test: तेज दिमाग और आंखों का टेस्ट लेने के लिए ऑप्टिकल इल्यूजन एक बढ़िया गेम है। आज हम आपके लिए एक ऐसा चैलेंज लेकर आए हैं, जिसे सुलझाने में शायद आपके भी पसीने छूट जाएं। इसके लिए आपको मिलेगा सिर्फ 5 सेकंड का समय। आइए देख लीजिए क्या है आज का दिलचस्प चैलेंज।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '5 सेकंड' में खोजिए तस्वीर में छिपी गलती

    हमारा आज के ये चैलेंज पूरा करने में मुमकिन है कि आपको थोड़ी मुश्किल हो, लेकिन ये बात पक्की है कि इस दौरान आपको मजा भी खूब आने वाला है। आपके सामने कपल की एक तस्वीर है, जो नदी ऊपर बने ब्रिज पर बाहों में बाहें डाले खड़े हैं।

    चैलेंज यही है, कि आपको इस तस्वीर में छिपी गलती को ढूंढकर निकालना है। इसके लिए आपके पास होगा सिर्फ 5 सेकंड का समय। तो चलिए ध्यान से देख लीजिए ये तस्वीर और अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाना भी कर दीजिए शुरू।

    देख ली आपने ये तस्वीर? चलिए आपका समय शुरू होता है अब। 5, 4, 3, 2 और 1. बस अब रुक जाइए।

    आपने खोज ली है इस तस्वीर में छिपी गलती? अगर हां, तो बहुत-बहत बधाई। अगर आप नहीं पूरा कर पाए ये चैलेंज, तो भी कोई बात नहीं। हम आपको बताएंगे इसका जवाब, जिसे जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान।

    ये रहा सही जवाब

    आपको बता दें, कि तस्वीर में कपल को नदी के ऊपर बने ब्रिज पर खड़े हुए दिखाया गया है, जबकि ब्रिज के दूसरी ओर देखने पर वहां कोई नदी नहीं बल्कि मैदान नजर आ रहा है। आपकी आसानी के लिए हमने इस पहेली का सही जवाब पीले रंग के सर्कल से मार्क भी कर दिया है। आप नीचे दी गई तस्वीर में इसे देख सकते हैं।

    Image Source: Bright Side