नई दिल्ली, एजेंसी। जायडस लाइफसाइंसेज (Zydus Lifesciences) ने सोमवार को कहा कि उसे लेवोथायरोक्सिन सोडियम इंजेक्शन (Levothyroxine Sodium injection) बाजार में बेचने के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक (US Food and Drug Administration) से मंजूरी मिल गई है, जिसका इस्तेमाल थायराइड हार्मोन की कमी ( thyroid hormone deficiency) के इलाज के लिए किया जाता है।
दवा फर्म ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि कंपनी की यूएस-आधारित इकाई को दवा के विपणन के लिए यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) से अस्थायी मंजूरी मिली है।
लेवोथायरोक्सिन सोडियम इंजेक्शन myxedema कोमा के उपचार के लिए संकेत दिया गया है।
इस दवा का निर्माण वड़ोदरा के पास जारोद में कंपनी की इंजेक्टेबल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में किया जाएगा।
IQVIA के आंकड़ों के अनुसार, लेवोथायरोक्सिन सोडियम इंजेक्शन की अमेरिकी बाजार में वार्षिक बिक्री 45.2 मिलियन अमरीकी डालर थी।
यह भी पढ़ें- Measles Virus: भारत में खसरा ने पसारे पैर, इस साल मिले 12,773 मामले; WHO ने जताई चिंता
यह भी पढ़ें- Coronavirus Update: देश में 24 घंटे में मिले कोरोना के 291 नए मामले, एक्टिव केसों में आई कमी, जानें ताजा अपडेट