Move to Jagran APP

कोरोना वैक्सीन बुक करने के नाम पर हो सकते हैं ठगी के शिकार, बरतें ये सावधानियां

अभी देश में कोरोना टीकाकरण नहीं शुरू हुआ है... ना तो कोई वैक्‍सीन ही मार्केट में आई है लेकिन अभी से साइबर ठग वैक्‍सीन के नाम पर लोगों को निशाना बनाने में जुट गए हैं। ऐसे में सावधानी जरूरी है। जानिये क्‍या कहती है पुलिस...

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Thu, 24 Dec 2020 09:37 PM (IST)Updated: Thu, 24 Dec 2020 10:02 PM (IST)
कोरोना वैक्सीन बुक करने के नाम पर हो सकते हैं ठगी के शिकार, बरतें ये सावधानियां
कोविड वैक्‍सीन के जल्‍द आने की खबरों के बीच ठग और नक्‍काल भी सक्रिय हो गए हैं।

नई दिल्‍ली, जेएनएन/एजेंसियां। कोविड वैक्‍सीन के जल्‍द आने की खबरों के बीच ठग और नक्‍काल भी सक्रिय हो गए हैं। नक्‍काल नकली वैक्‍सीन मार्केट में उतारने जबकि ठग लोगों को टीका लगाने का लालच देकर उनके बैंक डिटेल हासिल कर रकम उड़ाने की फिराक में हैं। मध्‍य प्रदेश पुलिस ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि कोरोना टीकाकरण में नाम दर्ज कराने को लेकर कोई फोन कॉल या मैसेज आए तो सतर्क रहें और अपनी कोई भी डिटेल ऐसे लोगों को शेयर नहीं करें क्‍योंकि इसके जरिए साइबर ठग आपको निशाना बना सकते हैं।

loksabha election banner

भोपाल में आई कई शिकायतें

समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, मध्‍य प्रदेश पुलिस ने साफ कहा है कि यदि आपके पास कोरोना की वैक्सीन बुक कराने के लिए किसी का फोन आए तो उससे अपनी कोई जानकारी साझा न करें। ऐसा इसलिए क्‍योंकि कोरोना टीकाकरण में अभी थोड़ा समय है और साइबर ठग इसके नाम पर लोगों को अपना शिकार बना सकते हैं। एक अन्‍य रिपोर्ट के मुताबिक, अकेले भोपाल पुलिस की साइबर सेल में आधा दर्जन ऐसी शिकायतें आ चुकी हैं।

नहीं हो रही वैक्‍सीन की अग्रिम बुकिंग

हालांकि अच्छी बात यह रही कि लोगों के मन में संदेह हुआ और उन्होंने अपने खाते या बैंक की ओटीपी या पिन की जानकारी देने मना कर दिया। इससे वे फर्जीवाड़े से बच गए लेकिन मध्‍य प्रदेश पुलिस इन घटनाओं को लेकर सतर्क हो गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वैक्सीन की कोई अग्रिम बुकिंग नहीं की जा रही है इसलिए ऐसे ऑफर करने वाले ठगों से सावधान रहें।

अनजान नंबर से रहें सावधान

भोपाल में साइबर क्राइम के मामलों को देखने वाले अपर पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा कहते हैं कि लोगों को इस तरह अनजान फोन कॉल से सतर्क रहना चाहिए और इन कॉल्‍स को नहीं उठाना चाहिए। उन्‍होंने यह भी कहा कि यदि किसी मैसेज में किसी लिंक पर क्लिक करने (link in a text message) का कोई ऑफर दे उसे मना कर देना चाहिए और इस तरह के लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए।

ऐसे हासिल कर लेते हैं बैंक डिटेल

इस लिंक के जरिए साइबर ठग आपकी बैंक डिटेल पता कर लेते हैं और आपके खाते से रकम गायब कर देते हैं। यही नहीं पुलिस ऐसे ठगों से बचने के लिए लोगों से आधार नंबर भी शेयर नहीं करने और किसी तरह का ओटीपी शेयर नहीं करने की बात कह रही है। मध्‍य प्रदेश में टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्‍ला कहते हैं कि टीकाकरण कब से होगा इसकी जानकारी सरकार प्रचार माध्यमों के जरिए देगी इसलिए किसी तरह के बहकावे में नहीं आएं।

ऐसा कतई ना करें

- अनजान नंबर से वैक्‍सीन को लेकर फोन आए तो सतर्क हो जाएं और उसके किसी प्रलोभन में ना पड़ें।

- बेहतर होगा कि वैक्‍सीन पहले उपलब्‍ध कराने का प्रलोभन देने वाले से ज्‍यादा बात ही ना करें।

- किसी भी सूरत में बैंक डिटेल जैसे खाता नंबर, एटीएम कार्ड, पिन जैसी जानकारी साझा नहीं करें।

इन्‍हें समझते हैं आसान शिकार 

कोरोना वैक्सीन के नाम पर ठगी और फर्जीवाड़े को लेकर पहले ही इंटरपोल आगाह कर चुका है कि नक्‍काल बाजार में नकली वैक्सीन उतार सकते हैं। ठग या नक्‍काल उन लोगों को आसान शिकार समझते हैं जिसके परिवार के किसी सदस्‍य को कोई गंभीर बीमारी हो या उसके परिवार में कोई बुजुर्ग हो जिसका इलाज चल रहा हो...

ऐसे प्रलोभन देते हैं ठग

पुलिस का कहना है कि साइबर ठग फोन करके कोरोना वैक्सीन बुक करने का ऑफर देते हैं और लोगों से बैंक खाता नंबर, पैन कार्ड और आधार कार्ड की जानकारी मांगते हैं। यही नहीं कई ठग लोगों एटीएम कार्ड का नंबर तक मांग लेते हैं। कई शिकायतकर्ताओं का कहना ठग आपके मोबाइल पर आए ओटीपी को वैक्सीन बुक होने की पुष्टि बताते हैं जो पूरी तरह गलत है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.