Move to Jagran APP

International Day of Yoga: केंद्रीय मंत्री से लेकर अधिकारी और सेना के जवान करेंगे योग

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राष्ट्रीय राजधानी में राजपथ पर योग करेंगे। उनके साथ पार्टी की सांसद मीनाक्षी लेखी के साथ ही पार्टी के अन्य नेता कार्यकर्ता और आम लोग शामिल होंगे।

By Sanjeev TiwariEdited By: Published: Fri, 21 Jun 2019 12:17 AM (IST)Updated: Fri, 21 Jun 2019 12:17 AM (IST)
International Day of Yoga: केंद्रीय मंत्री से लेकर अधिकारी और सेना के जवान करेंगे योग
International Day of Yoga: केंद्रीय मंत्री से लेकर अधिकारी और सेना के जवान करेंगे योग

नई दिल्ली, प्रेट्र। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री से लेकर अधिकारी और भाजपा नेता से लेकर सशस्त्र बलों के जवान व आम लोग देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित योग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

loksabha election banner

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राष्ट्रीय राजधानी में राजपथ पर योग करेंगे। उनके साथ पार्टी की सांसद मीनाक्षी लेखी के साथ ही पार्टी के अन्य नेता, कार्यकर्ता और आम लोग शामिल होंगे। जबकि भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा अपनी पार्टी के अन्य नेताओं के साथ दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित पार्टी मुख्यालय के सामने पार्क में आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल होंगे।

लोकसभा के नवनिर्वाचित स्पीकर ओम बिड़ला संसद भवन में आयोजित योग कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी समेत कई केंद्रीय मंत्री, भाजपा नेता और कार्यकर्ता राष्ट्रीय राजधानी आयोजित 40 बड़े कार्यक्रम हिस्सा लेंगे। इनमें केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, पीयूष गोयल, हर्षवर्धन, स्मृति ईरानी, रमेश पोखरियाल निशंक, मुख्तार अब्बास नकवी व अन्य शामिल हैं।

सीआइएसएफ के जवान भी करेंगे योग
 केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के जवान भी अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के साथ दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद में योग करेंगे। सीआइएसएफ के पीआरओ ने एक बयान में कहा कि सीआइएसएफ की 345 इकाइयां और 74 फॉर्मेशन योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। सीआइएसएफ और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के एक हजार से ज्यादा जवान योग कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

कामत समुद्र तट पर नौसैनिकों का योग
 कर्नाटक में करवार नौसेना अड्डे पर तैनात जवानों ने योग दिवस की पूर्व संध्या पर कामत समुद्र तट पर योग किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नौसेना केजवानों के साथ अधिकारी भी शामिल हुए।

संयुक्त राष्ट्र इमारत पर योगासन मुद्रा वाली तस्वीरें
 संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय की इमारत पर 'सूर्य नमस्कार' योगासन मुद्रा वाली तस्वीर को प्रदर्शित किया गया। भारत के स्थायी मिशन ने योग दिवस का उत्सव मनाना शुरू कर दिया है। यहां एक विशेष कार्यक्रम भी आयोजित हुआ जिसमें संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत सैयद अकबरुद्दीन समेत कई अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

सबसे छोटी महिला ने किया योग
दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे ने योग दिवस की पूर्व संध्या पर महाराष्ट्र के नागपुर में योग किया। अमागे योग को बढ़ावा देने वालों लोगों में शामिल हैं। वह कई लोगों के साथ योग कार्यक्रम में योगासन करती नजर आईं।

छात्र माता पिता को सिखाएं योग
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर स्कूली शिक्षा सचिव रीना राय ने गुरुवार को छात्रों को सलाह देते हुये कहा कि वे अपने मातापिता को योग सिखाएं और जब माता पिता उन्हें डांटनें को हों तो उन्हें गहरी सांस लेने के लिए कहें। मानव संसाधन विकास मंत्रालय में स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग में सचिव राय ने कहा कि प्रधानाचायरें और स्कूली अध्यापकों को अवश्य की योग सीखना चाहिए।

पीएम का वीडियो संदेश
भारत सरकार ने दुनिया भर के अपने दूतावासों को बड़े पैमाने पर योग दिवस मनाने का निर्देश दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि सभी दूतावासों और उच्चायोगों को प्रधानमंत्री का एक वीडियो संदेश भेजा गया है, जिसे योग सत्र शुरू होने से पहले दिखाया जाएगा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.