बदल जाएगी शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक की दुनिया, केवाईसी प्रोसेस का होगा और सरलीकरण

5जी के इस्तेमाल से वर्चुअल रियल्टी शिक्षा स्वास्थ्य कृषि इंटरटेनमेंट श्रमिकों की सुरक्षा एचडी गेमिंग दिखेंगे नए चरण में। 5जी सेवा से जुड़े विभिन्न सेक्टर के एप्लीकेशन के विकास के लिए लगेंगे 100 लैब। साथ ही मेक इन इंडिया एआई (आर्टिफिशियल इंटलिजेंस) और मेक फॉर इंडिया एआई विकसित किए जाएंगे।