Maharashtra: चलती कार में लड़की से गैंगरेप... थाने पहुंची पीड़िता तो आपबीती सुन हैरान रह गई पुलिस
महाराष्ट्र के लोनावला में एक 23 वर्षीय महिला के साथ अपहरण और सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आई है। कुछ लोगों ने उसे जबरदस्ती कार में खींचा और अपराध को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने बताया कि उसे तुंगरली में कई जगहों पर ले जाया गया और यौन उत्पीड़न किया गया।

एएनआई, मुंबई। महाराष्ट्र के पुणे जिले के लोनावला पड़ाड़ी कस्बे से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक 23 साल की युवती के साथ कथित तौर पर अपहरण और गैंगरेप की घटना सामने आई है।
जानकारी के अनुसार, कुछ लोगों ने युवती को जबरदस्ती कार में खींचा और फिर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने मामले में जांच की शुरू
इस घटना को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात मुंबई से लगभग 80 किलोमीटर दूर स्थित लोकप्रिय पर्यटन स्थल लोनावाला के मावल इलाके के तुंगरली में हुई। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया शख्स तुंगरली का रहने वाला है और उसकी उम्र 35 साल है।
युवती जा रही थी घर
बताया जा रहा है कि घटना उस समय की है, जब युवती अपने घर जा रही थी। युवती उसी इलाके में रहती है, जहां इस घटना अंजाम दिया गया।
युवती की शिकायत के अनुसार, एक कार युवती के पास रुकी और फिर एक युवक युवती को जबरन अंदर ले गया। मामले की जांच में लगे एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी उसे एक सुनसान जगह पर ले गया जहां चलती कार में उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया।
एक जगह नहीं, कई जगहों पर घटना को दिया गया अंजाम
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसे तुंगरली में कई जगहों पर ले जाया गया और बार-बार यौन उत्पीड़न के बाद, शनिवार तड़के उसे सड़क किनारे फेंक दिया गया। इसके बाद पीड़िता ने लोनावला सिटी पुलिस स्टेशन में उस व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
इन धाराओं में दर्ज कराई गई शिकायत
मामले की जांच में जुटे एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(2)(एम) (बलात्कार) और 138 (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, अधिकारियों ने कहा कि पीड़िता के दावों की पुष्टि की जा रही है।
कार में केवल एक व्यक्ति था मौजूद
मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि पीड़िता ने शुरू में दावा किया था कि तीन अज्ञात लोग थे, जो उसे कार में लेकर गए थे और उसके साथ बलात्कार किया था। हालांकि, प्रारंभिक जांच में पाया गया कि कार में केवल एक ही व्यक्ति था। पुलिस इस पूरे मामले में आगे की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।