Move to Jagran APP

Weather Update : 12 से 13 अगस्त महाराष्ट्र में हो सकती है बारिश, जानें बाकी राज्यों में कैसी रहेगी स्थिति

12 से 13 अगस्त को महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश का अनुमान है। जानें बाकी राज्यों का हाल

By Ayushi TyagiEdited By: Published: Tue, 11 Aug 2020 07:58 AM (IST)Updated: Tue, 11 Aug 2020 07:58 AM (IST)
Weather Update : 12 से 13 अगस्त महाराष्ट्र में हो सकती है बारिश, जानें बाकी राज्यों में कैसी रहेगी स्थिति
Weather Update : 12 से 13 अगस्त महाराष्ट्र में हो सकती है बारिश, जानें बाकी राज्यों में कैसी रहेगी स्थिति

नई दिल्ली, एजेंसी। पिछले दिनों मॉनसून ने कई राज्यों में कहर बरपाया है। बिहार,महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और असम सहित कई राज्यों की स्थिति कैसी रही ये हम सभी ने देखा है। अब एक बार फिर महाराष्ट्र में बारिश का अनुमान है। हालांकि, इसके बाद 17 से 18 अगस्त को फिर से बारिश का दौर शुरु होगा। इसी के साथ देश के उत्तरी भागों में कई दिनों तक मॉनसून सक्रिय रहेगा। पर्वतीय और मैदानी इलाकों में बारिश के चलते मौसम कि मिजाज बदलेगा।

loksabha election banner

अगले 24 से 48 घंटे में बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में अगले 24-48 घंटों में  बारिश होने की संभावना है। यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, मुंबई, महाराष्ट्र समेत पूर्वोत्तर भारत में भी अच्छी वर्षा की संभावना है। इसी के साथ 21 से 27 अगस्त के दौरान उत्तर-पश्चिम  और मध्य भारत के ऊपर सामान्य बारिश होने की संभावना। पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण प्रायद्वीप में सामान्य बारिश होने की संभावना है।

मथुरा में गरज के साथ बारिश

 उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में आज कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। वृंदावन समेत अन्य हिस्सों में सुबह से ही बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग की मानें तो यहां शाम में आंधी और रूक-रूक कर बारिश की संभावना है। 

बुधवार को यहां हो सकती है बारिश

बुधवार को भी कई उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को आजमगढ़, लखनऊ, उन्नाव, फतेहपुर, हाथरस, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, गोरखपुर, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, मेरठ, बागपत, मथुरा, आगरा, बदायूं, रामपुर, बरेली, गौतमबुद्ध नगर, रायबरेली, प्रतापगढ़, वाराणसी समेत कई जगहों पर रुक-रुककर हल्की से अधिक बारिश होने की संभावना है। 

ये भी पढ़ें: बेरुत विस्फोट- संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि बोले- लेबनान को राहत सामग्री प्रदान करेगा भारत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.