Move to Jagran APP

कोविड-19 की वजह से भविष्‍य में दुनिया में होने वाले बदलावों से भारत भी नहीं रहेगा अछूता

मानव सभ्यता को चुनौती देने covid-19 से बाहर आने के बाद देश और दुनिना के सामाजिक ताने-बाने बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

By Kamal VermaEdited By: Published: Sun, 26 Apr 2020 09:40 AM (IST)Updated: Sun, 26 Apr 2020 09:40 AM (IST)
कोविड-19 की वजह से भविष्‍य में दुनिया में होने वाले बदलावों से भारत भी नहीं रहेगा अछूता
कोविड-19 की वजह से भविष्‍य में दुनिया में होने वाले बदलावों से भारत भी नहीं रहेगा अछूता

शिवानंद द्विवेदी। सहन और जन-जीवन का संबंध मनोस्थिति एवं शरीर की अनुकूलता पर निर्भर करता है। मनोस्थिति का निर्माण परिस्थितियों से होता है और शारीरिक अनुकूलता हमें अपने वातावरण, पर्यावरण तथा प्रकृति से हासिल हो जाती है। आज इस सवाल पर व्यापक चर्चा चल रही है कि कोविड-19 के बाद की दुनिया कैसी होगी? नि:संदेह दुनिया में होने वाले बदलावों के बीच भारत भी अछूता नहीं रहेगा। मानव सभ्यता को चुनौती देने वाली महामारी से बाहर निकलने के बाद देश के सामाजिक ताने-बाने, आर्थिक तौर-तरीकों, पर्यावरण के प्रति दृष्टिकोण, स्वास्थ्य को लेकर परिवारों के नजरिये सहित हमारे विविध कार्यपद्धतियों में बदलाव देखने को मिलेगा। अदृश्य वायरस की वजह से लॉक डाउन के दौर में समाज का हर व्यक्ति भविष्य में होने वाले बदलावों के लिए ‘मन और शरीर’ से तैयार हो रहा है। यह मनुष्य के सीखने का दौर है। हम भविष्य के संभावित बदलावों को सीख रहे हैं। चाहे भय वश हो या लक्ष्य वश अथवा बाधा वश ही क्यों न हो, हम नए तौर तरीकों को आजमा रहे हैं।

loksabha election banner

आज सेवा क्षेत्र के अनेक उपक्रमों से जुड़े लोग ‘वर्क फ्राम होम’ काम कर रहे हैं। बड़े-बड़े मीडिया संस्थान, कंसल्टेंसी फर्म, सूचना और प्रौद्योगिकी क्षेत्र इस कठिन दौर में इसी कार्यपद्धति केभरोसे ही चल रहे हैं। न तो नियोक्ताओं की और न ही काम करने वालो की मनोस्थिति पहले से इसके लिए तैयार थी, किंतु काम करने की यह नवाचारी संस्कृति इस प्रतिकूल दौर में ही मजबूरी का उपकरण बनकर चल रही है। दरअसल आमूलचूल बदलाव शांतिकाल में नहीं बल्कि विपरीत परिस्थितियों में ही होते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में भी दीर्घकालिक और स्थायी बदलावों की गुंजायश दिख रही है। ई-लर्निंग तथा ई-क्लासेस को बढ़ावा दिया जा रहा है। यह आवश्यक भी है, क्योंकि कोरोना पर तात्कालिक रूप से बेशक हम नियंत्रण कर लें, लेकिन स्थायी और सुरक्षित समाधान खोजने का रास्ता वर्षों तक चलने वाला है। ऐसे में यदि ‘ई-क्लासेस’ की संस्कृति के प्रति हम मन से तैयार होते हैं तो इससे शिक्षा सुलभता भी बढेगी और संसाधनों की बजाय शिक्षा की गुणवत्ता पर ज्यादा ध्यान केंद्रित हो पायेगा।

जिस ढंग से दुनिया के बेहतर स्वास्थ्य ढांचे इस वायरस के आगे घुटने टेकने पर मजबूर हुए हैं। दुनिया इसपर जरूर सोच रही है कि भविष्य का स्वास्थ्य मॉडल क्या हो? यह एक ऐसा विषय है जिसपर भारत नेतृत्वकर्ता बनकर दुनिया को ‘आदर्श मॉडल’ दे सकता है। दरअसल स्वास्थ्य को लेकर दुनिया के जो कथित विकसित मॉडल हैं, वो ‘इलाज केंद्रित’ हैं। अर्थात उनका स्वास्थ्य चिंतन बीमार होने के बाद की प्रक्रिया पर ज्यादा जोर देता है। भारत अपने पुरातन आरोग्य प्रणाली के साथ एक ऐसे स्वास्थ्य चिंतन पर बात कर सकता है, जिसमें अधिक जोर इस पर हो कि हम ‘कम बीमार’ लोगों का समाज तैयार करें। सही मायने में ‘इलाज के साधन’ केंद्रित संकुचित दायरे से निकलकर संपूर्णता में इसपर बल देना होगा कि किन उपायों से हम कम बीमार लोगों का देश बन सकेंगे। स्वास्थ्य चिंतन का सही दृष्टिकोण यही है।

अत: देश को इस चिंतन की तरफ आगे बढ़ना ही होगा। संवाद और बैठकों को लेकर यह दौर बदलाव के नए द्वार खोलने वाला है। लॉक डाउन के दौरान कंपनियों ने बैठकों तथा चर्चाओं के लिए डिजिटल एप का सहारा लिया है। यह वर्तमान में सहूलियत में आजमाई जा रही पगडंडी है, किंतु भविष्य में बैठक, संवाद, चर्चा का मुख्यमार्ग भी यहीं से निकलेगा। अर्थशास्त्रियों द्वारा ऐसी संभावना जताई जा रही है कि कोविड के बाद सभी औद्योगिक क्षेत्र आर्थिक कठिनाइयों से गुजरेंगे। ऐसे में रोजगार और वेतन में कटौती से बचने के लिए कंपनियां ऐसे डिजिटल एप को और सुरक्षित एवं आत्मनिर्भरता के साथ विकसित करके श्रम और वेतन में कटौती की बजाय अन्य संसाधनों में कटौती करके नुकसान की भरपाई का रास्ता खोज सकती हैं।

निश्चित ही भविष्य में औद्योगिक एवं आर्थिक क्षेत्र ऐसे नवाचारों की कार्यसंस्कृति की तरफ जरूर सोचेंगे। यह अनुभव हमें खान-पान, यातायात, पर्यावरण प्रति सजग सोच, शारीरिक दूरी के अभ्यास तथा स्वच्छता के प्रति दृष्टि को स्थायी रूप से प्रभावित करने वाला होगा। आज हम जिस तरह का जीवन बंद कमरों में जी रहे हैं, वह अतीत में हमारी कल्पना से परे रहा है, किंतु भविष्य की दुनिया में हमें कैसे जीना है उसकी सीख इसी दौर में हमें मिल रही है।

(लेखक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन, नई दिल्ली में सीनियर रिसर्च फैलो हैं)

ये भी पढ़ें:- 

जानें क्‍या होती है हर्ड इम्‍युनिटी और भारत जैसे देशों के लिए कैसे कारगर हो सकती है ये
कार के स्पेयर पार्ट्स से पोर्टेबल वेंटिलेटर बनाने में जुटी हैं 14 से 17 साल की ये युवतियां

जब इंसान की जान बचाने का आया सवाल तो हर किसी ने दिया अपनी तरह से योगदान, जानें कैसे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.