Move to Jagran APP

MGP ने कहा- समर्थन देने को तैयार बशर्ते पर्रीकर को मिले कमान

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर गोवा में दोबारा सत्‍ता की कमान संभाल सकते हैं। इसको लेकर राज्‍य में सुगबुगाहट सुनाई देने लगी है।

By Kamal VermaEdited By: Published: Sun, 12 Mar 2017 01:38 PM (IST)Updated: Sun, 12 Mar 2017 02:15 PM (IST)
MGP ने कहा- समर्थन देने को तैयार बशर्ते पर्रीकर को मिले कमान
MGP ने कहा- समर्थन देने को तैयार बशर्ते पर्रीकर को मिले कमान

पणजी (एएनआई)। यूपी में प्रचंड बहुमत पाने के बाद भी भाजपा गोवा में कुछ पिछड़ गई है। यहां से सरकार के मुखिया लक्ष्‍मीकांत पारसेकर को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। 40 विधानसभा सीटों वाले गोवा में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 17 सीटें जीती है, वहीं भाजपा13 सीट जीतकर दूसरे पायदान पर है। यहां पर किसी को बहुमत न मिलने के चलते अब यहां पर जोड़-तोड़ की राजन‍ीति शुरू हो गई है। वहीं मांग उठने लगी है कि राज्‍य के सीएम से देश के रक्षा मंत्री बनने वाले मनोहर पर्रीकर को वापस राज्‍य की सत्‍ता पर बिठाना चाहिए।

prime article banner

राज्‍य में भाजपा नेता मिशेल लोबो का कहना है कि सभी चाहते हैं कि मनोहर पर्रीकर राज्‍य की कमान संभाले। उन्‍होंने कहा कि वह पर्रीकर के लिए अपनी सीट छोड़ने के लिए भी तैयार है। लोबो ने यह भी कहा है कि यह एमजीपी और गोवा फारवर्ड पार्टी पर निर्भर है कि वह क्‍या फैसला लेते हैं। यदि वह भाजपा को अपने समर्थन का पत्र देते हैं तो भाजपा सरकार बनाएगी। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने भी राज्‍य में सरकार बनाने की बात कही है। कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह का कहना है कि यदि भाजपा के पास बहुमत है तो वह सरकार बनाने के लिए आगे आए।

उन्‍होंने यह भी कहा कि सरकार के ऊपर घोटाले समेत कई आरोप लगे हैं। उनका कहना था कि वह राज्‍य पर निगाह रखे हुए हैं और गैर भाजपाइयों के टच में हैं। मनोहर पर्रीकर के केंद्र में जाने के बाद से ही यहां पर भाजपा कमजोर पड़ने लगी थी। इतना ही नहीं भाजपा की सरकार को समर्थन देने वाली गोमंतक पार्टी ने भी खुलेतौर पर पारसेकर का विरोध किया था। वहीं अब गोमंतक पार्टी भी पर्रीकर को सीएम बनाने के बदले राज्‍य सरकार का समर्थन करने को तैयार हो गई है। महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी को इस चुनाव में 3, गोवा फारवर्ड पार्टी को 3 सीटें मिली हैं। वहीं एनसीपी को 1 और निर्दलियों के खाते में 3 सीटें गई हैं।

भाजपाकी सरकार बनाने की संभावनाओं को तलाशने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी राजधानी पणजी में डेरा डाल चुके हैं। पार्टी ने गडकरी को गोवा का पर्यवेक्षक बनाया है। उन्होंने वहां भाजपा विधायकों के साथ बैठक भी की। कांग्रेस की तरफ से भी राज्‍य में सरकार बनाने की बात कही जा रही है। हालांकि उसका वोट प्रतिशत भाजपा से कम है। भाजपा को गोवा में सबसे ज्यादा 32.5 प्रतिशत वोट मिला है जबकि कांग्रेस का 28.4 प्रतिशत वोट मिले हैं।

यूपी में भाजपा की जीत के स‍ाथ अब शुरु होगी बदलाव की नई बयार

यूपी में जीत के बाद पीएम मोदी ने किया ट्वीट, कार्यकर्ताओं को दिया धन्‍यवाद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.