Move to Jagran APP

Vyapam Scam: चार साल में बदले गए 556 रोल नंबर पर अब तक एक भी केस दर्ज नहीं

व्यापमं द्वारा करीब छह साल पहले लिखित में यह स्वीकार किया जा चुका है कि उसने 2008 से 2013 के बीच छह साल में 3133 अभ्यर्थियों के रुोल नंबरु बदले और 1073 की परीक्षाएं निरुस्त कीं।

By Dhyanendra SinghEdited By: Published: Sun, 19 Jan 2020 07:19 PM (IST)Updated: Sun, 19 Jan 2020 07:25 PM (IST)
Vyapam Scam: चार साल में बदले गए 556 रोल नंबर पर अब तक एक भी केस दर्ज नहीं
Vyapam Scam: चार साल में बदले गए 556 रोल नंबर पर अब तक एक भी केस दर्ज नहीं

रुवींद्र कैलासिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं घोटाले में कांग्रेस जिस एसटीएफ की जांच पर सवाल खड़े करके सीबीआई जांच करुाने में सफल रही थी, आज सरकार में आने के बाद उसी एटीएस से 197 पुरानी शिकायतों की जांच करवा रही है। अब तक एसटीएफ ने 10 एफआईआर दर्ज की हैं, लेकिन व्यापमं द्वारा 2008 से 2011 के बीच चार साल में जिन 556 अभ्यर्थियों के रोल नंबर बदले, उनमें अब तक एफआईआर नहीं हुई है।

loksabha election banner

व्यापमं द्वारा करीब छह साल पहले लिखित में यह स्वीकार किया जा चुका है कि उसने 2008 से 2013 के बीच छह साल में 3133 अभ्यर्थियों के रुोल नंबरु बदले और 1073 की परीक्षाएं निरुस्त कीं। एसटीएफ द्वारुा सीबीआई को जांच सौंपे जाने के पहले 2012 व 2013 की परुीक्षाओं में ही 'इंजन-बोगी' (परीक्षार्थी व स्कोरर) सहित व्यापमं के तत्कालीन अधिकारियों, अभिभावकों व दलालों पर एफआईआर की गई थीं, लेकिन उसमें भी कई खामियां पाए जाने परु सीबीआई ने अपनी जांच में उन्हें सुधारते हुए चालान पेश किए।

व्यापम ने खुद 315 परीक्षाओं को किया था निरस्त

सूत्रों के मुताबिक व्यापमं घोटाले में छह साल की अवधि में रोल नंबर बदले जाने के 3133 प्रकरणों में से 1577 वर्ष 2012 व 2013 की परीक्षाओं के थे, जिनमें एसटीएफ ने एफआईआर भी दर्ज की थी। मगर 2008 से लेकर 2011 की परीक्षाओं के 556 परीक्षार्थियों के रोल नंबर बदले जाने के मामले में एसटीएफ तब चुप रही थी और आज भी पुरानी शिकायतों की जांच में इनको लेकर अब तक एफआईआर नहीं हुई है। जबकि 2008 से 2011 तक की परीक्षाओं में बदले गए 556 रोल नंबरों में से व्यापमं ने खुद 315 की परीक्षाओं को निरस्त किया था।

व्यापमं से ही परीक्षा केंद्रों में रोल नंबर आवंटन के दौरान गड़बड़ी की शुरुआत हुई थी। एक जैसी गड़बड़ी में दो मापदंड शिकायतकर्ता पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता पारस सकलेचा ने बताया कि जब 2012 व 2013 में रोल नंबर परिवर्तन और परीक्षाओं के निरस्त किए जाने में एफआईआर दर्ज हुई तो फिर उसी तरह की गड़बड़ी वाली 2008 से 2011 की परीक्षाओं में एसटीएफ कार्रवाई से पीछे क्यों हटी?

किस वर्ष कितने अभ्यर्थियों के बदले गए रोल नंबर

वर्ष        रोल नंबर बदले      निरस्त परीक्षा

2008       118                    42

2009        192                   85

2010        136                   90

2011        110                   98

2012        701                  319

2013       876                   439 

एसटीएफ भोपाल एसपी राजेश सिंह भदौरिया ने कहा कि 2008 से 2011 तक की परीक्षाओं की जांच तीन एसआईटी कर रही हैं। हर परीक्षा की जांच की जा रही है और उनमें जो भी आरोपी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.