Move to Jagran APP

Vizag Gas leak Update: NGT ने LG पॉलिमर इंडस्ट्री को दिया 50 करोड़ रुपये जमा करने का निर्देश

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने विशाखापट्टनम में गैस लीक मामले को लेकर ज एलजी पॉलिमर इंडिया प्राइवेट को 50 करोड़ रुपये की अंतरिम राशि जमा करने का निर्देश दिया है।

By TaniskEdited By: Published: Fri, 08 May 2020 07:55 AM (IST)Updated: Fri, 08 May 2020 02:19 PM (IST)
Vizag Gas leak Update: NGT ने LG पॉलिमर इंडस्ट्री को दिया 50 करोड़ रुपये जमा करने का निर्देश
Vizag Gas leak Update: NGT ने LG पॉलिमर इंडस्ट्री को दिया 50 करोड़ रुपये जमा करने का निर्देश

विशाखापट्टनम, एजेंसियां। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने विशाखापट्टनम में गैस लीक मामले को लेकर ज एलजी पॉलिमर इंडिया प्राइवेट को  50 करोड़ रुपये की अंतरिम राशि जमा करने का निर्देश दिया है। यह राशि उसे मजिस्ट्रेट के पास जमा करनी होगी। समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार कोर्ट ने इसके अलावा केंद्र और एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) समेत अन्य को भी नोटिस जारी किया है। एनजीटी न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने इस घटना की जांच करने के लिए न्यायमूर्ति बी शेषासन रेड्डी की एक पांच सदस्यीय समिति का गठन किया। इन्हें 18 मई से पहले एक रिपोर्ट प्रस्तुत करना है।

loksabha election banner

इससे पहले आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम की एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री में एक बार फिर से गैस लीक होने की खबर का राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के महानिदेशक एसएन प्रधान ने खंडन किया है। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार उन्होंने कहा कि मीडिया में  फिर से गैस लीक होने की खबरे सामने आई है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।

हालात नियंत्रण में- गृह मंत्रालय

गृह मंत्रालय ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम की एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री में एक बार फिर से गैस लीक होने की खबर को लेकर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि हालात नियंत्रण में है। यह एक मामूली तकनीकी रिसाव था और यह नियंत्रण में है। आंध्र प्रदेश पुलिस द्वारा विशाखापट्टनम में एहतियात के तौर पर गैस रिसाव क्षेत्र के 2 किलोमीटर के दायरे में आने वाले इलाके को खाली करने का आदेश दिया गया है। साथ ही लोगों से गैस रिसाव के बारे में फर्जी खबरों पर विश्वास न करने का भी अनुरोध किया गया है।

2 किलोमीटर के दायरे में आने वाले लोगों से इलाका खाली कराने का आदेश

विशाखापट्टनम के पुलिस कमिश्नर आरके मीणा ने कहा है कि घबराने की बात नहीं हैं। उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर घटनास्थल के 2 किलोमीटर के दायरे में आने वाले लोगों से इलाका खाली करने का अनुरोध है। 2 किमी के दायरे से बाहर के लोगों को सड़क पर आने या इलाका खाली करने की जरूरत नहीं है। 

11 लोगों की मौत

11 लोगों की मौतबता दें कि आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में गुरुवार तड़के हुए गैस लीक हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। हादसे का कारण पता लगाने के लिए राज्य सरकार ने जांच का आदेश दिया है। इसके अलावा मृतकों के परिवार वालों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। 

PTBC विशाखापट्टनम पहुंचा

स्टीरीन गैस रिसाव के प्रभाव को कम करने के लिए रासायनिक पैरा-टर्शियरी ब्यूटाइल कैटेचोल (PTBC) विशाखापट्टनम पहुंच गया है। एयर इंडिया कार्गो की फ्लाइट इस केमिकल के साथ विशाखापट्टनम हवाई अड्डे पर पहुंची। गुरुवार को रात लगभग 10:30 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट से इसे 9 सदस्यीय टीम केमिकल के साथ यहां पहुंची। टीम वापस रवाना हो गई है । एयरपोर्ट के डायरेक्टर राज किशोर ने इसकी जाानकारी दी।

गैस रिसाव के प्रभाव को बेअसर करेगा PTBC

यह केमिकल दक्षिण गुजरात के वलसाड जिले के वापी में बनाया गया है और इसका उपयोग गैस रिसाव के प्रभाव को बेअसर करने और इसको फैसले से रोकने के लिए किया जाता है। इससे पहले गुरुवार को गैस रिसाव की घटना के बाद, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने गुजरात के सीएम विजय रूपानी से रसायन के प्रभाव को नियंत्रित करने के लिए इसे भेजने का अनुरोध किया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.