Move to Jagran APP

PFI Banned in India: विश्व हिंदू परिषद ने कहा, भारत को आतंक मुक्त बनाने के लिए PFI को हटाना बेहद जरूरी

PFI Banned in India पीएफआई पर हुई कार्रवाई पर बंसल ने समाचार एजेंसी एएनआइ को बताया कि यह (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) आतंक का एक कबीला था। इसका आतंकवाद तब तक खत्म नहीं हो सकता जब तक कि आप इसके कबीले को नष्ट नहीं कर देते।

By AgencyEdited By: Dhyanendra Singh ChauhanPublished: Wed, 28 Sep 2022 01:47 PM (IST)Updated: Wed, 28 Sep 2022 01:47 PM (IST)
PFI Banned in India: विश्व हिंदू परिषद ने कहा, भारत को आतंक मुक्त बनाने के लिए PFI को हटाना बेहद जरूरी
विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल

नई दिल्ली, एएनआइ। केंद्र सरकार ने बुधवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर प्रतिबंध लगा दिया है। पीएफआई के बैन किए जाने पर कई विश्व हिंदू परिषद समेत कई संगठनों ने केंद्र सरकार की जमकर सराहना की है। वीएचपी के प्रवक्ता विनोद बंसल ने देश में आतंकवाद को खत्म करने की जरूरत बताई है। बुधवार को उन्होंने कहा कि देश तब तक आतंकवाद मुक्त नहीं हो सकता जब तक कि 'आतंकी कबीले' को खत्म नहीं कर दिया जाता।

loksabha election banner

पीएफआई पर हुई कार्रवाई पर बंसल ने समाचार एजेंसी एएनआइ को बताया कि यह (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) आतंक का एक कबीला था। इसका आतंकवाद तब तक खत्म नहीं हो सकता जब तक कि आप इसके कबीले को नष्ट नहीं कर देते। इसी के चलते पीएफआई पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उसके सहयोगी संगठनों से जुड़े लोगों को मंगलवार की देर रात आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

फिर से न उभर पाए ऐसा कोई संगठन

उन्होंने ऐसे संगठनों के समर्थकों को खत्म करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि उनके समर्थक संगठनों को भी प्रतिबंधित करने की जरूरत थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पीएफआई के बाद ऐसा कोई संगठन न उभर पाए। केंद्र सरकार के फैसले पर खुशी व्यक्त करते हुए वीएचपी के प्रवक्ता ने कहा कि इस अभूतपूर्व फैसले का स्वागत है।

पीएफआई के साथ-साथ इससे जुड़े इन संगठनों पर भी लगा प्रतिबंध

बता दें कि गृह मंत्रालय (एमएचए) ने मंगलवार रात को एक अधिसूचना के माध्यम से पीएफआई और उसके सहयोगियों संगठनों को तत्काल प्रभाव से एक गैरकानूनी संगठन के रूप में घोषित किया है। पीएफआई के साथ-साथ रिहैब इंडिया फाउंडेशन (RIF) सहित इसके मोर्चों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (CFI), ऑल इंडिया इमाम काउंसिल (AIIC), नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन (NCHRO), नेशनल विमेन फ्रंट, जूनियर फ्रंट, एम्पावर इंडिया फाउंडेशन और रिहैब फाउंडेशन को गैरकानूनी बताया गया है।

अधिसूचना में कहा गया कि पीएफआई और उसके सहयोगी संगठन गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त हैं। ये देश की अखंडता, संप्रभुता और सुरक्षा के लिए खतरनाक हैं। यह देश की सार्वजनिक शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश में थे।

यह भी पढ़ें : PFI की रही है इन बड़े मामलों में संलिप्तता, जानिए प्रतिबंधित किए जा चुके इस संगठन के बारे में सब कुछ

यह भी पढ़ें : PFI Banned in India: ऑल इंडिया बार एसोसिएशन ने PFI बैन पर केंद्र सरकार के फैसले का किया स्वागत

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.