Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

अश्लील फोटो-मैसेज भेजने से हुई रेणुकास्वामी की हत्या, अभिनेता दर्शन समेत 17 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दवा की दुकान में काम करने वाले रेणुकास्वामी का मोबाइल फोन गायब था और जून में उसके शव को वृषाभवति कनाल में डंप किया गया जहां उसका फोन भी गिर गया था। हालांकि पुलिस ने उसका डुप्लीकेट सिम कार्ड जनरेट कर लिया और उसके इंटरनेट मीडिया एकाउंट का ब्योरा हासिल कर लिया। सूत्रों का कहना है कि रेणुकास्वामी को पवित्रगौड़ा से घृणा थी।

By Jagran News Edited By: Ajay Singh Updated: Wed, 04 Sep 2024 06:13 PM (IST)
Hero Image
कन्नड़ फिल्म अभिनेता दर्शन थूगुदीपा (फाइल फोटो)

 पीटीआई, बेंगलुरु। रेणुकास्वामी मर्डर केस में कन्नड़ फिल्म अभिनेता दर्शन थूगुदीपा समेत 17 लोगों के खिलाफ बेंगलुरु पुलिस ने आरोप पत्र दायर कर दिया है। सुपरस्टार दर्शन के फैन रेणुकास्वामी के अपहरण और जघन्य हत्या के आरोप में अभिनेता की प्रेमिका पवित्रगौड़ा भी पुलिस की गिरफ्त में है। कोर्ट में दाखिल आरोपपत्र के अनुसार हत्या की वजह रेणुकास्वामी का दर्शन की प्रेमिका पवित्रगौड़ा को अश्लील फोटो और भद्दे मैसेज भेजना है।

रेणुकास्वामी का मानना था कि पवित्रगौड़ा अभिनेता दर्शन का पारिवारिक जीवन बर्बाद कर रही है। जांच अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारियों की पुष्टि सीधे इंस्टाग्राम एकाउंट से की है। बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर बी.दयानंद ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि इस हत्याकांड के सभी पहलुओं की जांच पूरी करके 3991 पेज का आरोपपत्र 24वें अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपालिटन मेजिस्ट्रेट कोर्ट में दायर किया गया है। इस मामले में अब तक मुख्य आरोपित अभिनेता दर्शन थूगुदीपा समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जो न्यायिक हिरासत में हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दवा की दुकान में काम करने वाले रेणुकास्वामी का मोबाइल फोन गायब था और जून में उसके शव को वृषाभवति कनाल में डंप किया गया, जहां उसका फोन भी गिर गया था। हालांकि पुलिस ने उसका डुप्लीकेट सिम कार्ड जनरेट कर लिया और उसके इंटरनेट मीडिया एकाउंट का ब्योरा हासिल कर लिया।

सूत्रों का कहना है कि रेणुकास्वामी को पवित्रगौड़ा से घृणा थी। दर्शन की पत्नी के समर्थन में उसने पवित्रगौड़ा को अश्लील फोटो भेजकर कहा था कि वह दर्शन से बेहतर है। पवित्रगौड़ा ने दर्शन के सहायक पवन को इसकी जानकारी दी और कहा कि वह दर्शन को खबर किए बगैर इन हालात से निपटे। लेकिन पवन ने यह जानकारी दर्शन को दे दी। उसके बाद दर्शन फैन क्लब के अध्यक्ष राघवेंद्र के हाथों चित्रदुर्ग के बाहरी इलाके में किडनैप कराया गया। तब दर्शन व पवित्रगौड़ा बंधक बनाने वाली जगह पर पहुंचे तो उन सबने मिलकर रेणुकास्वामी को रात भर टार्चर किया। उसके शरीर के कई हिस्से जलाए और पैरों से मारते रहे जब तक वह मर नहीं गया।