Move to Jagran APP

Amritpal Case: VHP के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा- पंजाब और केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा काम सराहनीय

Amritpal Case विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस पंजाब और केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा काम सराहनीय है। देश में विरोधी तत्वों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।

By AgencyEdited By: Babli KumariPublished: Tue, 21 Mar 2023 10:57 AM (IST)Updated: Tue, 21 Mar 2023 10:57 AM (IST)
Amritpal Case: VHP के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा- पंजाब और केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा काम सराहनीय
अमृतपाल सिंह और खालिस्तानी समर्थकों पर केंद्र सरकार की कार्रवाई पर बोले VHP प्रमुख (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, एजेंसी। विश्व हिंदू परिषद के विनोद बंसल ने अमृतपाल सिंह मामले के बारे में कहा कि अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस, पंजाब और केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा काम सराहनीय है। देश विरोधी तत्वों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। भारत के झंडे पर हमला करने वाले खालिस्तान समर्थकों पर कार्रवाई की जरूरत थी।

prime article banner

विश्व हिंदू परिषद के विनोद बंसल ने आगे कहा कि जो भी आईएसआई, पाकिस्तान, अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन द्वारा वित्तपोषित है, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इस घटना का राजनीतिकरण करने वाले नेताओं को दलगत राजनीति की अनदेखी करते हुए इसकी निंदा करनी चाहिए। हम किसी को देश की भावनाओं को आहत नहीं करने दे सकते।

सार्वजनिक सुरक्षा के हित में लिया गया फैसला 

पंजाब सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक, तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, संगरूर के साथ ही अमृतसर के कुछ हिस्सों में 23 मार्च दिन में 12 बजे तक सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, सभी एसएमएस सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं (वॉयस कॉल को छोड़कर) निलंबित रहेंगी। सरकार के मुताबिक, सार्वजनिक सुरक्षा के हित में यह फैसला लिया गया है।

आपको बता दें कि पंजाब में अमृतपाल सिंह की तलाश जारी है। वहीं उसके समर्थकों की धरपकड़ जारी है। सभी आरोपियों को असम में डिब्रूगढ़ की सेंट्रल जेल में कैद किया जा रहा है। यहीं इनसे पूछताछ की जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.