Move to Jagran APP

आइडेंटि‍टी प्रूफ के तौर पर दिए गए 'आधार' को करना होगा सत्‍यापित, UIDAI ने जारी किया नोटिफिकेशन

UIDAI ने आधार के सत्‍यापन को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें बताया गया है कि किसी भी रूप में पेश किए गए आधार कार्ड पर मौजूद QR कोड को UIDAI के QR कोड मोबाइल ऐप से स्कैन कर उसकी सत्यता और विश्वसनीयता की जांच की जाए।

By AgencyEdited By: Monika MinalPublished: Thu, 24 Nov 2022 05:23 PM (IST)Updated: Thu, 24 Nov 2022 05:23 PM (IST)
आइडेंटि‍टी प्रूफ के तौर पर दिए गए 'आधार' को करना होगा सत्‍यापित, UIDAI ने जारी किया नोटिफिकेशन
आइडेंटि‍टी प्रूफ के तौर पर दिए गए आधार को करना होगा सत्‍यापित

नई दिल्‍ली, एजेंसी। Aadhar Card Verification News: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India,  UIDAI ) ने गुरुवार को आधार कार्ड के सत्‍यापन पर जोर दिया और कहा है कि आइडेंटिटी प्रूफ यानि पहचान पत्र के तौर पर दिए गए फिजिकल या इलेक्‍ट्रानिक आधार कार्ड की कॉपी को सत्‍यापित करने की आवश्‍यकता है।

loksabha election banner

UIDAI ने आधार के सत्‍यापन को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें बताया गया है कि किसी भी रूप में पेश किए गए आधार कार्ड   पर मौजूद QR कोड को UIDAI के QR कोड मोबाइल ऐप (mAadhaar application or Aadhaar QR code scanner) से स्कैन कर उसकी सत्यता और विश्वसनीयता की जांच की जाए। इसके अनुसार, UIDAI का QR कोड मोबाइल ऐप एंड्रॉयड, IOS और विंडो फॉर्मेट के ऐप स्टोर पर मौजूद है। साथ ही सभी आधार कार्ड धारकों को सलाह भी दी गई है। इसमें बताया गया है-

  • आधार कार्ड के सही इस्तेमाल के प्रति जागरूक रहें
  • UIDAI द्वारा जारी सलाह का पालन करें क‍ि क्‍या करना है और क्‍या नहीं 

आधार अधिनियम की धारा 35 के तहत आधार कागजातों में छेड़छाड़ दंडनीय अपराध है और इसके लिए सजा भुगतना होगा। 

राज्‍यों को भी UIDAI ने किया सतर्क, दी ये सलाह 

The UIDAI ने सभी राज्‍यों को भी इस बारे में सतर्क किया है और कहा है कि इस बारे में आवश्‍यक निर्देश जारी कर दें। इससे जब भी आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर आधार पेश किया जाएगा तो इसका सत्‍यापन भली-भांति किया जा सकेगा। अथॉरिटी ने सर्कुलर भी जारी किया है। इसमें सत्‍यापन पर जोर दिया गया है और कहा प्रोटोकॉल का पालन करने की बात कही गई है।

Aadhaar Card: यदि आपका आधार कार्ड दस साल या अधिक पुराना है तो अपडेट कराना है बहुत जरूरी

आशा कार्यकर्ताओं को मिली नई जिम्मेदारी, अब ये घर-घर जाकर बच्चों के Aadhar Card भी बनवाएंगी

21 सितंबर, 2022 को UIDAI ने गाइडीलाइंस जारी किए थे। इसमें सलाह दी गई थी-

  • संभाल कर रखें अपना आधार कार्ड, इसे यहां-वहां न रखें
  • सोशल मीडिया से दूर रखें अपना आधार कार्ड
  • किसी के साथ m-Aadhaar PIN को शेयर न करें

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.