Move to Jagran APP

Lockdown के बाद जब फ्लाइट शुरू होंगी तो इस ड्रेस में नजर आएगा केबिन क्रू, वरुण झवेरी ने किया ट्वीट

Lockdown खत्‍म होने के बाद ट्रेनें और विमान चलाने को लेकर भले ही अभी कोई अंतिम फैसला न हो पाया हो लेकिन एयरलाइन कंपनियों ने शुरुआती तैयारियां शुरू कर दी हैं।

By Vijay KumarEdited By: Published: Tue, 28 Apr 2020 04:30 PM (IST)Updated: Tue, 28 Apr 2020 04:30 PM (IST)
Lockdown के बाद जब फ्लाइट शुरू होंगी तो इस ड्रेस में नजर आएगा केबिन क्रू, वरुण झवेरी ने किया ट्वीट
Lockdown के बाद जब फ्लाइट शुरू होंगी तो इस ड्रेस में नजर आएगा केबिन क्रू, वरुण झवेरी ने किया ट्वीट

नई दिल्‍ली, जेएनएन। Coronavirus Lockdown खत्‍म होने के बाद ट्रेनें और विमान चलाने को लेकर भले ही अभी कोई अंतिम फैसला न हो पाया हो, लेकिन एयरलाइन कंपनियों ने शुरुआती तैयारियां शुरू कर दी हैं। एयर एशिया ने पहल करते हुए केबिन क्रू के लिए लाल रंग का पीपीई फ्लाइट सूट बनाया है।  केबिन क्रू इस सूट को फ्लाइट के दौरान पहनेगा, ताकि उसे किसी भी प्रकार से कोरोना संक्रमण का खतरा न हो।

loksabha election banner

इस सूट की तस्‍वीर खुद वरुण झवेरी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। पोस्‍ट में कुछ तस्‍वीरें भी शेयर की गई हैं, जिसमें एयर एशिया का केबिन क्रू खास तरह के सूट में दिखाई दे रहा है। ट्वीट में ये भी लिखा है कि देखना दिलचस्प रहेगा कि वह अपने यात्रियों को कौन से प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट देते हैं। आने वाले कुछ महीनों में हवाई यात्रा के दौरान केबिन क्रू का ऐसी ड्रेस में नजर आना साधारण बात होगा। 

pueyquinones ने इंस्‍टा पर शेयर की थीं तस्‍वीरें

एयर एशिया के केबिन क्रू के इस सूट को फिलिपीन्स के डिजाइनर pueyquinones ने बनाया है। ये सूट लाल रंग के ही इसलिए बनाए गए हैं, क्योंकि यह कंपनी का सिग्नेचर कलर है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी उन्होंने इसकी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। 

24 अप्रैल को बैंकॉक में लॉच हुआ था सूट

बैंकॉक से मनीला की रिकवरी फ्लाइट के दौरान 24 अप्रैल को पहली बार ये पीपीई सूट लॉन्‍च हुआ था, उसी दौरान इसकी टेस्टिंग भी हुई। एयर एशिया ने कहा है कि वह अपनी विमान सेवा 29 अप्रैल से मलेशिया में, 1 मई से थाईलैंड में, 7 मई से इंडोनेशिया में और 9 मई से फिलीपीन्स में शुरू करेगी। भारत में एयर एशिया 4 मई से अपनी सेवाएं शुरू करने की सोच रही है, जिसके लिए अभी तक उसे डीजीसीए से इजाजत नहीं मिली है। भारत में अभी लॉकडाउन की वजह से हवाई सेवाएं पूरी तरह बंद हैं और ये लॉकडाउन भी 3 मई तक चलना है। 

 

View this post on Instagram

AirAsia launches PPEs to protect its cabin crews. Designed by me....🤭🤭🤭. Thank you @sheilaromero8 , @airasiafilipino @airasia @peopleasia ! #airasiaXPQ #airasia #covid19ppe

A post shared by pueyquinones (@pueyquinones) on

 कर्मचारियों की सैलरी में 20 फीसद तक की कटौती

एयर एशिया इंडिया ने अपने स्टॉफ की अप्रैल महीने की सैलरी में 20 फीसद तक कटौती करने की घोषणा की है। 3 मई तक लागू लॉकडाउन के कारण सभी कारोबारी सेवाओं के बाधित रहने के चलते एयरलाइन ने अपनी वित्तीय स्थिति को बनाए रखने की दिशा में यह फैसला लिया है। हालांकि, पचास हजार रुपये या इससे कम वेतन पाने वाले कर्मचारियों को एयरलाइन द्वारा वेतन कटौती से राहत दी गई है। बेंगलुरु मुख्यालय वाली इस बजट एयरलाइन से पहले भी कई घरेलू एयरलाइन्स जैसे- इंडिगो, स्पाइसजेट और विस्तार इस तरह का कदम उठा चुकी हैं। इन एयरलाइन्स ने भी कोरोना वायरस के कारण उड़ानें बाधित रहने के चलते अपने फिक्स्ड कॉस्ट में कटौती के लिए कर्मचारियों के वेतन में कटौती का फैसला लिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.