Move to Jagran APP

UPSC Civil Services Result 2018: कनिष्क, अक्षत, जुनैद, श्रेयांस और सृष्टि देशमुख हैं टॉपर्स, देखें लिस्ट

UPSC Civil Services Result 2018 संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2018 का परिणाम घोषित कर दिया है। देखें कौन-कौन हैं टॉपर्स...

By Vikas JangraEdited By: Published: Fri, 05 Apr 2019 07:56 PM (IST)Updated: Sat, 06 Apr 2019 11:14 AM (IST)
UPSC Civil Services Result 2018: कनिष्क, अक्षत, जुनैद, श्रेयांस और सृष्टि देशमुख हैं टॉपर्स, देखें लिस्ट
UPSC Civil Services Result 2018: कनिष्क, अक्षत, जुनैद, श्रेयांस और सृष्टि देशमुख हैं टॉपर्स, देखें लिस्ट

नई दिल्ली, प्रेट्र UPSC Civil Services Result 2018:  संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा की फाइनल परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया। इसमें बांबे आइआइटी से बी. टेक कनिष्क कटारिया ने टॉप किया है, जबकि सृष्टि जयंत देशमुख महिलाओं में अव्वल आई हैं। वैसे ओवर ऑल में उनकी पांचवीं रैंक है।

loksabha election banner

यूपीएससी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि आयोग ने आइएएस, आइपीएस, आइएफएस जैसी सेवाओं में नियुक्ति के लिए कुल 759 (577 पुरुष तथा 182 महिला) उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश की है। अनुसूचित जाति से आने वाले कटारिया ने कंप्यूटर साइंस में बी. टेक किया है। उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में गणित लिया था। महिलाओं में शीर्ष आने वाली देशमुख, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल से केमिकल इंजीनियरिंग में बी.ई हैं। सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा तीन जून 2018 को आयोजित की गई थी।

ये भी पढ़ें - UPSC Civil Services Result 2018 : जमशेदपुर के सोनारी की अन्या को यूपीएससी में 60वां स्थान

परीक्षा परिणाम के बाद परिवार के साथ सृष्टि जयंत देशमुख

सृष्टि ने कहा- यह उनका बचपन का सपना था
यूपीएससी फाइनल परीक्षा में महिलाओं में भोपाल की सृष्टि जयंत देशमुख ने टॉप किया है। अव्‍वल आने के बाद सृष्टि जयंत देशमुख ने कहा कि यह उनका बचपन का सपना था। सृष्टि जयंत देशमुख ने अपने पहले ही प्रयास में यह कामयाबी हासिल की है। उन्‍होंने भोपाल के कॉलेज से केमिकल इंजीनियरिंग में बीई की उपाधि हासिल की है। अव्‍वल आने की सूचना के बाद सृष्टि जयंत देशमुख ने अपने परिजनों के साथ जश्‍न मनाया।

यह भी पढ़ें : तीसरी कोशिश लायी रंग, वर्णित ने हासिल की 13वीं रैंक

इस परीक्षा के लिए कुल 10,65,552 उम्मीदवारों ने आवेदन सौंपा था। इनमें से कुल 4,93,972 ही परीक्षा में शामिल हुए। लिखित (मुख्य) परीक्षा के लिए कुल 10,468 उम्मीदवार सफल हुए थे। यह परीक्षा सितंबर-अक्टूबर 2018 में ली गई थी। व्यक्तित्व जांच के लिए कुल 1994 उम्मीदवार चुने गए थे।

यह भी पढ़ें : शुगर मिल में रिकॉर्ड कीपर हैं आइएएस टॉपर अंकिता चौधरी के पिता

फरवरी-मार्च 2019 में व्यक्तित्व जांच आयोजित की गई। शीर्ष 25 उम्मीदवारों में 15 पुरुष और 10 महिलाएं हैं। जिन उम्मीदवारों की अनुसंशा की गई है उनमें 36 दिव्यांग हैं। दूसरे स्थान पर आने वाले अक्षत जैन आइआइटी गुवाहाटी से इंजीनियरिंग में स्नातक हैं। जयपुर निवासी अक्षत के पिता आइपीएस अधिकारी हैं जबकि मां भारतीय राजस्व सेवा की अधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपने गृह प्रदेश राजस्थान में सेवा देना चाहूंगा।

ये हैं टॉपर
1. कनिष्क कटारिया
2. अक्षत जैन
3. जुनैद अहमद
4. श्रेयांस कुमात
5. सृष्टि जयंत देशमुख
6. शुभम गुप्ता
7. कर्नाटी वरूणरेड्डी
8. वैशाली सिंह
9. गुंजन द्विवेदी
10. तन्मय वशिष्ठ शर्मा

759 का परिणाम घोषित
बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग की ओर से यह परीक्षा नौकरशाही के उच्च पदों के लिए आयोजित की जाती है। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से सितंबर-अक्टूबर 2018 में लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। उसके परिणाम के बाद फरवरी-मार्च 2019 में इंटरव्यू हुआ। जिसके बाद आज अंतिम परिणाम जारी कर दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें : बड़े भाई के कदम से कदम मिलाकर आकाश पटेल भी बना आइएएस

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से इस बार कुल 759 उम्मीदवारों ((577 पुरुष और 182 महिलाएं) के परिणाम घोषित किए गए हैं।  इसमें सामान्य श्रेणी के 361, अन्य पिछड़े वर्गों से 209, अनुसूचित जाति के 128, अनुसूचित जनजाति के 61 उम्मीदवार शामिल हैं। इन उम्मीदवारों में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के अलावा केंद्रीय सेवाओं की प्रथम और द्वितीय श्रेणी के उम्मीदवार शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें : हिसार के हिमांशु नागपाल ने हासिल किया 26वीं रैंक

ऐसे देखें परिणाम
संघ लोक सेवा की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अपना परिणाम निम्न प्रकार से चेक कर सकते हैं। 
- सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (https://upsc.gov.in) पर जाएं। 
- यहां आपको दाईं ओर What's News का कॉलम मिलेगा। 
- इस कॉलम में 'Final Result: Civil Service Examination, 2018' पर क्लिक करेंं।
- इस पर क्लिक करने के बाद परीक्षा परिणाम की फाइल (PDF File) खुल जाएगी।
- इस फाइल में परीक्षार्थी अपना रोल नंबर चेक सकते हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.