Move to Jagran APP

Unitech Case: धोखाधड़ी केस में सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई चाहते हैं यूनिटेक के पूर्व प्रमोटर

यूनिटेक के पूर्व प्रमोटर संजय चंद्रा और अजय चंद्रा ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया कि या तो उनकी जमानत याचिकाओं पर सुनवाई की जाए या उन्हें वित्तीय धोखाधड़ी मामले में राहत पाने के लिए निचली अदालत में जाने की अनुमति दी जाए। फाइल फोटो।

By AgencyEdited By: Sonu GuptaPublished: Thu, 02 Feb 2023 01:15 AM (IST)Updated: Thu, 02 Feb 2023 04:43 AM (IST)
Unitech Case: धोखाधड़ी केस में सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई चाहते हैं यूनिटेक के पूर्व प्रमोटर
धोखाधड़ी केस में सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई चाहते हैं यूनिटेक के पूर्व प्रमोटर।

नई दिल्ली, पीटीआई। यूनिटेक के पूर्व प्रमोटर संजय चंद्रा और अजय चंद्रा ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया कि या तो उनकी जमानत याचिकाओं पर सुनवाई की जाए या उन्हें वित्तीय धोखाधड़ी मामले में राहत पाने के लिए निचली अदालत में जाने की अनुमति दी जाए। वे साढ़े पांच साल से अधिक समय से जेल में हैं। सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने बकाया राशि के अग्रिम भुगतान की मांग किए बिना नोएडा प्राधिकरण को यूनिटेक समूह के लेआउट और बिल्डिंग प्लान पर प्रोसेस करने के लिए कहा।

loksabha election banner

पीठ ने पूछा सवाल

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस एमआर शाह की पीठ को चंद्र बंधुओं की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ दवे ने बताया कि दोनों वित्तीय धोखाधड़ी के लिए दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा दर्ज मामले में करीब साढ़े पांच महीने से अधिक समय से जेल में बंद हैं। इसमें अधिकतम सजा सात साल का कारावास है। इस पर पीठ ने पूछा कि जमानत हासिल करने के लिए अदालत में 750 करोड़ रुपये जमा कराने की पूर्व शर्त का क्या हुआ? इस पर दवे ने कहा कि अंतरिम जमानत की अर्जी में ये शर्त लगाई गई थी लेकिन अब चार्जशीट दाखिल हो चुकी है और वे नियमित जमानत मांग रहे हैं।

पीठ ने पारित सभी प्रासंगिक आदेशों को दाखिल करने के लिए कहा

उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि या तो यह अदालत हमारी नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई करे या हमें जमानत याचिका के लिए संबंधित अदालत में जाने की अनुमति दे। पीठ ने तब दवे से मामले में पारित सभी प्रासंगिक आदेशों को दाखिल करने के लिए कहा। साथ ही कहा कि किसी व्यक्ति को सलाखों के पीछे रखने से अदालत को कोई खुशी नहीं मिलती है।

आठ फरवरी को होगी सुनवाई

पीठ ने कहा कि हम देखेंगे कि क्या किया जा सकता है। इसी के साथ पीठ ने मामले की अगली सुनवाई के लिए आठ फरवरी की तारीख निर्धारित कर दी। उधर, सुनवाई के दौरान यूनिटेक ग्रुप के बोर्ड की ओर से पेश एडिशनल सालिसिटर जनरल एन वेंकटरमण ने कहा कि उन्हें नोएडा के सेक्टर 96, 97, 98, 113 और 117 में हाउसिंग सोसाइटी के निर्माण के लिए होमबायर्स की मंजूरी मिल गई है।

यह भी पढ़ें-

महिलाओं के लिए विशेष बचत योजना, बुजुर्गों को भी राहत, मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 10 लाख करोड़ की घोषणा

Fact Check: सिनेमा हॉल में ‘पठान’ देखने पहुंचे दर्शकों में कोल्ड ड्रिंक को लेकर हुआ था झगड़ा, समर्थकों व विरोधियों में भिड़ंत का दावा गलत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.