Move to Jagran APP

केंद्रीय मंत्री ने कहा- सेना में अधिकारियों के 7,912 व सैनिकों के 90,640 पद खाली, स्कूलों में एनसीसी अनिवार्य नहीं

राज्यसभा में लिखित जवाब में रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि सेना में अधिकारियों के 7912 व सैनिकों के 90640 पद खाली हैं। नौसेना में अधिकारियों के 1190 व सेलर के 11927 पद रिक्त हैं। वायुसेना में अधिकारियों के 610 व एयरमेन के 7104 पदों पर भर्तियां बाकी हैं।

By Bhupendra SinghEdited By: Published: Tue, 27 Jul 2021 01:31 AM (IST)Updated: Tue, 27 Jul 2021 01:31 AM (IST)
केंद्रीय मंत्री ने कहा- सेना में अधिकारियों के 7,912 व सैनिकों के 90,640 पद खाली, स्कूलों में एनसीसी अनिवार्य नहीं
रक्षा राज्यमंत्री ने कहा, तीनों सेनाओं में अधिकारियों के 9,712 पद खाली और 1.09 लाख जवानों की है कमी

नई दिल्ली, प्रेट्र। सरकार ने सोमवार को बताया कि सशस्त्र बलों में अधिकारियों के 9,712 पद खाली हैं। इसी प्रकार सैनिक, एयरमेन व सेलर के 1.09 लाख पदों पर भर्तियां बाकी हैं।

loksabha election banner

रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा- सेना में अधिकारियों के 7,912 व सैनिकों के 90,640 पद खाली

राज्यसभा में लिखित जवाब में रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि सेना में अधिकारियों के 7,912 व सैनिकों के 90,640 पद खाली हैं। नौसेना में अधिकारियों के 1,190 व सेलर के 11,927 पद रिक्त हैं। वायुसेना में अधिकारियों के 610 व एयरमेन के 7,104 पदों पर भर्तियां बाकी हैं।

Bill in Lok Sabha to prohibit strikes by those engaged in essential defence  services | Deccan Herald

स्कूलों व कालेजों में अनिवार्य नहीं होगा एनसीसी प्रशिक्षण

एक अन्य सवाल के जवाब में भट्ट ने इस बात से इन्कार किया कि सरकार स्कूलों और कालेजों में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के प्रशिक्षण को अनिवार्य बनाने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि देश में एनसीसी में भाग लेने वाले स्कूलों, इंटर कालेजों व डिग्री कालेजों की संख्या क्रमश: 11,804, 1,757 व 5,303 है।

98 फीसद रक्षा कर्मी ले चुके हैं कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक

एक सवाल के जवाब में रक्षा राज्यमंत्री ने बताया कि 98 फीसद रक्षा कर्मी कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके हैं। इनमें वे जवान व अधिकारी भी शामिल हैं जो सीमा की सुरक्षा में तैनात हैं। बाकी जवानों व अधिकारियों को कोविड वैक्सीन की एक खुराक दी जा चुकी है।

कोविड से तीनों शस्त्र सेनाओं के 184 जवानों की हुई मौत

कोविड-19 बीमारी के कारण अब तक तीनों सेनाओं के 184 जवानों की मौत हो चुकी है। रक्षा राज्यमंत्री ने बताया कि थलसेना में कोरोना संक्रमण के 42,527 मामले सामने आए, जबकि 133 कर्मियों की मौत हो गई। नौसेना में 6,688 जवान संक्रमित हुए, जबकि चार की मौत हो गई। वायुसेना में 13,249 जवान संक्रमित हुए और 47 की मौत हुई।

आर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड के हथियारों के इस्तेमाल में हुए हादसों में 32 की मौत

भट्ट ने सदन को बताया कि आर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड द्वारा निर्मित हथियारों के इस्तेमाल के दौरान वर्ष 2014 के बाद हुए हादसों में 32 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 201 लोग घायल हुए हैं। बोर्ड हथियारों का उत्पादन करने वाली 41 फैक्ट्रियों का संचालन करता है। पिछले महीने सरकार ने इसके पुनर्गठन की घोषणा की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.