Move to Jagran APP

केंद्र सरकार कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिजनों को देगी पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद

केंद्र सरकार (Union Govt) ने कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिजनों को आर्थिक मदद देने को मंजूरी दे दी है। हालांकि यह आर्थिक मदद केवल 39 दिवंगत पत्रकारों के परिजनों के लिए ही दी गई है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Mon, 15 Feb 2021 09:39 PM (IST)Updated: Mon, 15 Feb 2021 09:39 PM (IST)
केंद्र सरकार कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिजनों को देगी पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद
केंद्र सरकार ने कोरोना से जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिजनों को आर्थिक मदद देने को मंजूरी दे दी है।

नई दिल्‍ली, पीटीआइ। केंद्र सरकार (Union Govt) ने कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिजनों को आर्थिक मदद देने को मंजूरी दे दी है। हालांकि यह आर्थिक मदद केवल 39 दिवंगत पत्रकारों के परिजनों के लिए ही दी गई है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक 39 दिवंगत पत्रकारों के परिजनों की आर्थिक मदद के पत्र सूचना कार्यालय (Press Information Bureau, PIB) के पत्रकार कल्याण समिति (Journalist Welfare Committee, JWC) के प्रस्ताव को सोमवार को मंजूरी दे दी गई। 

loksabha election banner

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे की अध्यक्षता में पत्रकार कल्याण समिति की बैठक में उक्‍त फैसला लिया गया। बैठक में निर्णय हुआ कि 39 दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद मुहैया कराई जाएगी। समिति की बैठक के दौरान यह जानकारी दी गई कि कोरोना से जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिजनों को आर्थिक के लिए सरकार ने प्रविधान किया है। 

बैठक में बताया गया कोरोना से जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिजनों को आर्थिक मदद करने के लिए पत्रकार कल्याण कोष में लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि का भी प्रविधान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया है। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक देश के सभी राज्यों के पत्रकार इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए पात्र हैं। बैठक में पत्रकारों के प्रतिनिधि के तौर पर संतोष ठाकुर मौजूद रहे... 

संतोष ठाकुर ( Santosh Thakur, member of the JWC) ने देश के सभी पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य और जीवन बीमा संबंधी योजना शुरू करने की भी गुजारिश की। यही नहीं उन्‍होंने सभी पत्रकारों को आयुष्मान भारत योजना का हिस्सा बनाए जाने की भी गुजारिश की। जेडब्ल्यूसी की बैठक में अतिरिक्त सचिव नीरजा शेखर (Neerja Shekhar), संयुक्त सचिव विक्रम सहाय (Vikram Sahay) और प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक केएस धतवालिया (KS Dhatwalia) भी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.