Move to Jagran APP

क्यूएस की रैंकिंग में टॉप 200 में आइआइटी दिल्ली, IITs बॉम्‍बे और IISc बेंगलुरु को मिली जगह

QS World University Rankings में टॉप 200 में आइआइटी दिल्ली आइआइटी बांबे (IITs Bombay) और आइआइएससी बेंगलुरु को जगह मिली है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Thu, 11 Jun 2020 01:49 AM (IST)Updated: Thu, 11 Jun 2020 01:49 AM (IST)
क्यूएस की रैंकिंग में टॉप 200 में आइआइटी दिल्ली, IITs बॉम्‍बे और IISc बेंगलुरु को मिली जगह
क्यूएस की रैंकिंग में टॉप 200 में आइआइटी दिल्ली, IITs बॉम्‍बे और IISc बेंगलुरु को मिली जगह

नई दिल्ली, पीटीआइ। क्यूएस व‌र्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (QS World University Rankings) में टॉप 200 में आइआइटी दिल्ली (IITs Delhi), आइआइटी बांबे (IITs Bombay) और आइआइएससी बेंगलुरु (IISc Bengaluru) को जगह मिली है। पिछले साल के मुकाबले कुछ गिरावट के बावजूद तीनों शिक्षण संस्थान टॉप 200 में जगह बनाने में सफल रहे हैं। बुधवार को लंदन में 2021 के लिए जारी क्यूएस रैंकिंग से यह जानकारी सामने आई है।

loksabha election banner

आइआइटी बाम्‍बे (Indian Institute of Technology, Bombay) इसमें सर्वोच्च रैंकिंग पाने वाला भारतीय शिक्षण संस्थान रहा। इसकी रैंकिंग 172वीं रही। पिछले साल आइआइटी बाम्‍बे की रैंकिंग 152वीं थी। आइआइटी दिल्ली की रैंकिंग 182 से खिसककर 193 हो गई है। वहीं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (Indian Institute of Science, IISc) बेंगलुरु की रैंकिंग 184 से खिसककर 185 रही। क्यूएस रैंकिंग (QS Rankings) की टॉप 1000 की सूची में भारत के 21 उच्च शिक्षण संस्थानों को जगह मिली है।

क्यूएस रैंकिंग (QS World University Rankings) में से 14 शिक्षण संस्थान ऐसे हैं, जिन्होंने इसी साल सूची में जगह बनाई है। चार की रैंकिंग में थोड़ा सुधार हुआ है। क्यूएस के रिसर्च डायरेक्टर (Director of Research at QS) बेन सॉटेर (Ben Sowter) ने कहा कि भारतीय शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग में गिरावट इसलिए आई, क्योंकि दुनिया के अन्य शिक्षण संस्थानों ने खुद को तेजी से निखारा है। भारतीय संस्थानों को इस दिशा में तेज प्रयास की जरूरत है। 

पिछले हफ्ते टाइम्स हायर एजुकेशन (Times Higher Education) एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग (Asia University rankings) जारी की गई थी जिसमें भारतीय संस्थानों की रैंकिंग में कुछ गिरावट देखी गई थी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD Ministry) की तरफ से नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (National Institute Ranking Framework, NIRF) का एलान गुरुवार को होना है। आमतौर पर इस रैंकिंग का एलान अप्रैल में हो जाता है, लेकिन कोविड-19 के कारण इस बार इसे दो महीने देरी से जारी किया जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.