Move to Jagran APP

Top News 08 February 2023: PM मोदी का तंज, ED की वजह से एक मंच पर आ गईं विपक्ष, पढ़ें अब तक की प्रमुख खबरें

Top 05 News 08 February 2023 आज दिन-भर की 5 बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं। PM मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे थे। मोदी ने इस दौरान विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया।

By Shashank MishraEdited By: Shashank MishraPublished: Wed, 08 Feb 2023 09:56 PM (IST)Updated: Wed, 08 Feb 2023 09:56 PM (IST)
Top News 08 February 2023: PM मोदी का तंज, ED की वजह से एक मंच पर आ गईं विपक्ष, पढ़ें अब तक की प्रमुख खबरें
बुधवार को देश और दुनिया में कई ऐसी घटनाएं घटी जिसने सुर्खियां बटोरी।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। बुधवार को देश और दुनिया में कई ऐसी घटनाएं घटी जिसने सुर्खियां बटोरी। आइए आज दिन-भर की 05 बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं। पीएम मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया। मोदी ने कहा कि मैं राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद करता हूं। मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे पहले भी कई बार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद करने का अवसर मिला है, लेकिन इस बार मैं धन्यवाद के साथ-साथ राष्ट्रपति जी का अभिनंदन भी करना चाहता हूं। कुछ लोगों के भाषण के बाद पूरा ईकोसिस्टम, समर्थक उछल रहे थे। खुश होकर कहने लगे, ये हुई न बात! शायद नींद भी अच्छी आई होगी, शायद आज उठ भी नहीं पाए होंगे। ऐसे लोगों के लिए कहा गया है, अच्छे ढंग से कहा गया है…

loksabha election banner
  • ये कह-कह कर हम दिल को बहला रहे हैं,
  • वो अब चल चुके हैं, वो अब आ रहे हैं…

पढ़ें आज की टॅाप 05 खबरें:

1. PM Modi: पीएम मोदी का तंज, ईडी की वजह से एक मंच पर आ गईं विपक्षी पार्टियां, एजेंसी को धन्यवाद कहें

पीएम मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया। मोदी ने कहा कि मैं राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद करता हूं। मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे पहले भी कई बार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद करने का अवसर मिला है, लेकिन इस बार मैं धन्यवाद के साथ-साथ राष्ट्रपति जी का अभिनंदन भी करना चाहता हूं। मोदी ने कहा कि अपने विजनरी भाषण में राष्ट्रपति ने हम सबको और करोड़ों देशवासियों का मार्गदर्शन किया है। गणतंत्र के मुखिया के रूप में उनकी उपस्थिति ऐतिहासिक और देश की बहन-बेटियों के लिए प्रेरणादायक है। यहां पढ़ें पूरी खबर

2. ड्रैगन का दावा, WHO के साथ सक्रिय रूप से साझा कर रहा है COVID संबंधी जानकारी

चीन ने एक बार फिर कोरोना संक्रमण को लेकर पारदर्शिता बनाए रखने का दावा किया है। बुधवार को देश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उन्होंने हमेशा विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के साथ कोविड से संबंधित जानकारी साझा की है। यहां पढ़ें पूरी खबर

3. Digital Currency: घर-घर पहुंचने लगी डिजिटल रुपये की खनक, अब इन शहरों में लाने की तैयारी

बीते साल दिसंबर में RBI द्वारा डिजिटल मुद्रा (Digital Currency) के थोक एवं खुदरा पायलट प्रोजेक्ट को शुरू किया गया था। पहले चरण में इसे पांच शहरों के आठ बैंकों में शुरू किया गया था। अब इसकी लोकप्रियता को देखते हुए इसे जल्द ही 9 और शहरों के पांच बैंकों में शुरू किया जाएगा। रिजर्व बैंक ने बुधवार को कहा कि पांच और बैंक खुदरा ग्राहकों के लिए डिजिटल मुद्रा या ई-रुपये (E-Rupee) के पायलट प्रोजेक्ट में शामिल होंगे और इस परियोजना का विस्तार नौ और शहरों में किया जाएगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

4. Turkiye-Syria Earthquake: सीरिया-तुर्किये में भूकंप से मरने वालों की संख्या हुई 11 हजार

तुर्किये और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या 11 हजार के पार पहुंच गई है। रॉयटर्स ने अधिकारियों का हवाला देते हुए बताया कि भूकंप के कारण अब तक दस हजार लोगों ने अपनी जान गंवाई है। जिसके कारण दक्षिणी तुर्किये और सीरिया के परिवारों ने बुधवार को कड़ाके की ठंड में दूसरी रात बिताई। तुर्किये में हाटे प्रांत के एक अस्पताल के बाहर दर्जनों शवों, कंबल और चादर में ढके कुछ अन्य शवों को जमीन पर रखा गया था। आपदा क्षेत्र में बहुत से लोग अपनी कारों या कम्बल के नीचे सड़कों पर सोते रहे। यहां पढ़ें पूरी खबर

5.नागपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच खेला जाएगा IND vs AUS का पहला टेस्ट मैच, लगभग 2000 पुलिसकर्मी होंगे तैनात

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 1st Test) के बीच कल यानी 9 फरवरी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा।

बता दें कि पहला टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। इस मैच का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है। मैच शुरू होने से कई घंटों पहले फैंस मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंच जाएंगे। इस बीच स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

ये भी पढ़ें: Top News 8 February 2023: संसद में सभापति की इस बात पर हंस पड़े पीएम मोदी, पढ़ें अब तक की प्रमुख खबरें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.