Move to Jagran APP

जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर

सोपोर में सुरक्षा बलों और लश्कर आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर हो गए हैं।

By Kishor JoshiEdited By: Published: Sat, 05 Aug 2017 07:37 AM (IST)Updated: Sat, 05 Aug 2017 09:37 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर

श्रीनगर (एजेंसी)। सुरक्षाबलों ने  शनिवार की तडक़े उत्तरी कश्मीर के सोपोर में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया।  मुठभेढ़ के दौरान राज्य पुलिस का एक जवान भी घायल हो गया।  मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार व अन्य साजो सामान भी मिला है। 

loksabha election banner

इस बीच, तीन आतंकियों की मौत के बाद पैदा हुए तनाव को देखते हुए प्रशासन ने पूरे बारामुला, सोपोर, हंदवाड़ा और बांडीपोर में  सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित करने के साथ ही मोबाईल इंटरनेट सेवाओं को भी पूरी तरह बंद कर दिया है। 

यहां मिली जानकारी के अनुसार,सुरक्षाबलों को अपने तंत्र से पता चला था कि लश्कर के तीन आतंकी अमरगढ़,सोपोर में छिपे हैं। इन आतंकियों को मार गिराने के लिए सेना की 52 आरआर के साथ साथ सीआरपीएफ की 92, 172 और 179वीं वाहिनी के जवानों व राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल एसओजी के जवानों संयुक्त कार्यदल ने एक तलाशी अभियान चलाया। 

सुरक्षाबलों ने जैसे ही घेराबंदी करते हुए जामिया मोहल्ले में प्रवेश किया,वहां छिपे आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। लेकिन जवानों ने उनके मंसूबों को नाकाम बना, उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। उन्होंने आतंकियों को आत्मसमर्पण के लिए भी कहा,लेकिन वह नहीं माने और फायरिंग करते रहे। जवाब में जवानों भी जवाबी फायर किया। करीब तीन घंटे तक दोनों तरफ से गोलियां चली,जिसमेंतीनों आतंकी मारे गए। 

मारे गए आतंकियों में से दो की पहचान हाजिन बांडीपोर के रहने वाले आबिद हमीद मीर उर्फ अरहान, जावेद अहमद डार निवासी खानपोरा बारामूला के रुप में हुई है। तीसरे आतंकी की पहचान की जा रही है। अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं। 

यह भी पढ़ें: मरने से पहले दुजाना बोला- 'मुबारक हो आपने मुझे पकड़ लिया है..जिसे गेम खेलना है खेले'

देखें तस्वीरें: मुठभेड़ में मारा गया लश्‍कर कमांडर अबु दुजाना

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.