Rising India: शिक्षकों की तरकीब से ऐसे फेल हुआ कोरोना

कोरोना आपदाकाल में तमाम चुनौतियां उत्पन्न हुईं जिनमें स्कूली शिक्षा के समक्ष उत्पन्न चुनौती भी कम नहीं थी। नौनिहालों के भविष्य को लेकर अभिभावक और शिक्षक दोनों ही बेहद चिंतित हो उठे। चिंता स्वाभाविक भी थी। ऐसे में आधुनिक टेक्नोलॉजी और शिक्षकों का जज्बा काम आया खासकर दुर्गम वनांचलों में।