Move to Jagran APP

लगातार आ रहे भूकंपों से ये जानकारियां करेंगी आपकी हिफाजत

प्रकृति कई रूपों में हमारे सामने चुनौती पेश कर रही है। हाल में दिल्ली-एनसीआर में कई छोटे-छोटे भूकंप आए हैं। हमारे लिए यह जानना प्रासंगिक हो जाता है कि भूकंप से कैसे बचा जा सकता है।

By Vineet SharanEdited By: Published: Fri, 05 Jun 2020 11:05 AM (IST)Updated: Fri, 05 Jun 2020 11:08 AM (IST)
लगातार आ रहे भूकंपों से ये जानकारियां करेंगी आपकी हिफाजत
लगातार आ रहे भूकंपों से ये जानकारियां करेंगी आपकी हिफाजत

नई दिल्ली, विनीत शरण। प्रकृति कई रूपों में हमारे सामने चुनौती पेश कर रही है। हाल में दिल्ली-एनसीआर में कई छोटे-छोटे भूकंप आए हैं। ऐसे में लोगों में डर बढ़ा है। ऐसे में पर्यावरण दिवस के मौके पर हमारे लिए यह जानना प्रासंगिक हो जाता है कि भूकंप से कैसे बचा जा सकता है। भूकंप से बचने के लिए नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) ने अपनी वेबसाइट पर कई टिप्स दिए हैं। इसमें भूकंप से पहले, उसके दौरान और बाद में कुछ सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

loksabha election banner

भूकंप से पहले

-निर्माण के समय सुरक्षित इमारत के स्थानीय मानकों का पालन करना चाहिए और उन्हें बढ़ावा देना चाहिए।

-गलत तरीके से बने निर्माण को अपग्रेड कर बेहतर बनाना चाहिए।

-आपातकालीन सहायता के लिए योजना बनानी चाहिए और तैयारी करनी चाहिए।

-अपने क्षेत्र के मेडिकल सेंटर, अग्निशमन केंद्र, पुलिस पोस्ट और रिलीफ सोसाइटी की पहचान करें।

-जानें की आपके घर में बिजली और पानी की सप्लाई कहां और कैसे बंद होती है।

-भारी सामान, शीशे के सामान, कटलरी को नीचे की दराज में रखना चाहिए।

- गुलदस्ते और गमले मुंढेर पर नहीं रखना चाहिए।

भूकंप आने के दौरान

-भूकंप के दौरान खुद शांत रहें और दूसरों को भी आश्वस्त करें।

-घटना के समय इमारत से बाहर आ जाएं। और खुली सुरक्षित जगह पर निकल आएं।

-अगर आप घर के भीतर हैं तो किसी डेस्क, मेज, बेड के अंदर खुद को कवर कर लें। वहीं, दीवार और सीढ़ियों से दूर रहें।

-शीशे के दरवाज़े, ग्लास पैन, खिड़की और बाहरी दरवाज़े से दूर रहें। एकाएक इमारत से भागने की कोशिश न करें। वरना भगदड़ का खतरा है।

-अगर आप बाहर हैं तो इमारतों और बिजली आदि के तारों से दूर चले जाएं।

-आप बाहर आ जाएं तो तब तक वहीं रहें, जब तक कंपन थम जाए।

-अगर आप चलते वाहन में हैं तो जितनी जल्दी हो सके रूक जाएं और वाहन में ही रहें।

-घर के सभी पेट्स और घरेलू जानवरों को खोल दें, ताकि वे बाहर भाग सकें।

-मोमबत्ती, माचिस और दूसरी लपटों का इस्तेमाल न करें और सभी तरह की आग बुझा दें।

भूकंप के बाद

-पानी, भोजन और प्राथमिक चिकित्सा के उपकरणों को पर्याप्त मात्रा में जुटा लें। इन्हें ऐसी जगह पर सुरक्षित रखें, जो आपकी पहुंच में हो।

-न अफ़वाह फैलाएं और न उन पर विश्वास करें।

-अपने ट्राजिस्टर और टीवी को ऑन रखें, जिससे नई सूचनाएं, चेतावनी और ख़बरें मिलती रहें।

-दूसरों को मदद पहुंचाएं और विश्वास बढ़ाएं।

-कोई व्यक्ति घायल हो तो उसे प्राथमिक चिकित्सा दें। जो भी संभव है मदद करें और अस्पताल को भी सूचना दें।

-भूकंप के बाद आने वाले झटकों के लिए भी तैयार रहें।

-किचेन में गैस स्टोव की वाल्व बंद कर दें। अगर वाल्व पहले से बंद है तो उसे खोले नहीं। आग का इस्तेमाल न करें।

-अगर गैस लीक का डर है तो घर के किसी इलेक्ट्रिक स्विच और उपकरण न चलाएं।

-पानी की पाइप, बिजली की लाइन और फिटिंग को जांच लें। अगर इन्हें नुकसान पहुंचा हो तो मुख्य वाल्व बंद कर दें। बिजली के तार को न छूएं।

-अगर जरूरी हो तो आलमारी के दरवाजे खोल दें। यह संभलकर करें, क्योंकि सामान गिर सकता है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.