Move to Jagran APP

स्टार्टअप कंपनियां बना रहीं सफलता के नये प्रतिमान, ई-कामर्स कंपनियों में बढ़ेंगी नियुक्तियां

रोजगार परक शिक्षा कौशल विकास नवाचार और रोजगार सृजन की छवि समृद्ध हो रही है। सेवा प्रदाता स्टार्टअप्स जैसे जोमैटो स्विगी ओला डुंजो और अर्बन कंपनी में डिलीवरी ब्वाय और ड्राइवर के रूप में करीब डेढ़ करोड़ की बड़ी आबादी को नियोजन मिला है। इन्हें गिग वर्कर्स कहा जाता है।

By Sanjay PokhriyalEdited By: Published: Thu, 06 Jan 2022 12:44 PM (IST)Updated: Thu, 06 Jan 2022 12:55 PM (IST)
स्टार्टअप कंपनियां बना रहीं सफलता के नये प्रतिमान, ई-कामर्स कंपनियों में बढ़ेंगी नियुक्तियां
वर्ष 2022 में यूनिकार्न की संख्या 150 तक पहुंचने की उम्मीद है। फाइल फोटो

नई दिल्‍ली, जेएनएन। विश्व में सर्वाधिक जनसंख्या के मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद भारत में रोजगार के अवसर बनाना एक चुनौती है और महती आवश्यकता भी। देश में युवाओं की उद्यमशीलता और कुशलता को चमकाने का काम बीते कुछ वर्ष से चल रहा है। सिलिकान वैली में क्षमता साबित करने के बाद अब हमारे युवा स्टार्टअप से स्वावलंबन की मजबूत पटकथा लिख रहे हैं। रोजगार परक शिक्षा, कौशल विकास, नवाचार और रोजगार सृजन की छवि समृद्ध हो रही है। यह वर्ष भी काफी कुछ सकारात्मक लेकर आएगा, ऐसी आशा है:

prime article banner

गिग वर्कर्स का भी ध्यान

  • सेवा प्रदाता स्टार्टअप्स जैसे जोमैटो, स्विगी, ओला, डुंजो और अर्बन कंपनी में डिलीवरी ब्वाय और ड्राइवर के रूप में करीब डेढ़ करोड़ की बड़ी आबादी को नियोजन मिला है। इन्हें गिग वर्कर्स कहा जाता है।
  • सरकार इस क्षेत्र में काम करने वालों के लिए सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने उद्देश्य से एक नीति बनाई है। इसके प्रभाव इस वर्ष देखने को मिलेंगे।
  • सरकार निजी डाटा संरक्षण विधेयक का निर्णायक प्रारूप तैयार कर रही है। इससे देश में काम कर रही ई-कामर्स और टेक कंपनियों पर प्रभाव पड़ेगा और उन्हें कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं।

स्किल इंडिया अभियान के बडे़ लक्ष्य पर विशेष ध्यान

  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) ने काफी काम किया है, लेकिन लक्ष्य के हिसाब से काफी काम अभी बाकी है।
  • चार जनवरी के अपडेट के अनुसार, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के अंतर्गत 2021 में करीब साढ़े चार लाख युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया। अब तक कुल 1.39 करोड़ युवा पंजीकृत हो चुके हैं।
  • योजना में लक्ष्य 40 करोड़ युवाओं के कौशल विकास का है। नये वर्ष में पीएमकेवीवाई के नये वर्जन को लांच करने की उम्मीद की जा सकती है।

आइटी, फार्मा और ई-कामर्स कंपनियों में बढ़ेंगी नियुक्तियां

  • इंडिया स्किल्स रिपोर्ट-2022 के अनुसार सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी), फार्मा उद्योग, ई-कामर्स और र्बैंंकग क्षेत्रों में देश में सर्वाधिक रोजगार उत्पन्न होंगे।
  • 2021 की तुलना में यह क्षेत्र 20 प्रतिशत अधिक युवाओं की भर्ती कर सकते हैं।
  • रोजगार के विभिन्न क्षेत्रों में बीटेक और एमबीए स्नातकों को रोजगार के सर्वाधिक काबिल पाया गया है।
  • उत्तर प्रदेश, बंगाल, महाराष्ट्र और केरल में रोजगार के काबिल युवाओं की संख्या देश में सबसे अधिक है।

स्टार्टअप कंपनियां बना रहीं सफलता के नये प्रतिमान

  • स्टार्टअप संस्कृति ने बीते साल जो कुलांचे भरी हैं, वह 2022 के लिए उत्साहजनक हैं। बीते साल 44 स्टार्टअप यूनिकार्न बने।
  • वर्ष 2022 में यूनिकार्न की संख्या 150 तक पहुंचने की उम्मीद है।
  • 2021 में स्टार्टअप क्षेत्र ने देश में एक लाख सत्तर हजार से अधिक लोगों को रोजगार दिया। आने वाले समय में इस क्षेत्र में 30 लाख से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है।
  • 2022 के लिए स्टार्टअप कंपनियों ने मानव संसाधन बढ़ाने के लिए भारी बजट का आवंटन किया है। इससे स्थानीय जाब मार्केट में अवसर बढ़ेंगे। इसमें प्रोडक्ट, टेक और डाटा साइंस क्षेत्र में सर्वाधिक रोजगार के अवसर हो सकते हैं।
  • स्टार्टअप कंपनियां 2022 में प्रारंभिक निवेश प्रस्ताव (आइपीओ) भी लेकर आएंगी। पिछले साल जोमैटो, नायका और पेटीएम आइपीओ लेकर आई थीं।

नये क्षेत्र जगा रहे उम्मीद

साइबर सुरक्षा का बाजार अभूतपूर्व तेजी से बढ़ने की उम्मीद है। 2019 में 14,000 करोड़ का बाजार 2025 में 29,000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।

कृषि और ग्रामीण क्षेत्र पर फोकस

  • जीरो बजट खेती का संदेश पीएम नरेन्द्र मोदी ने दिया है। इस पर इस वर्ष काम आगे बढ़ेगा।
  • ग्रामीण महिलाओं को आजीविका मिशन के अंतर्गत पिछले वर्ष सरकार की तरफ से सहायता प्रदान की गई है। इससे आने वाले समय में अन्य महिलाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.