Move to Jagran APP

रडार से कुछ देर गायब हुआ सुषमा स्वराज का विमान, मचा हड़कंप

सुषमा का विमान ने शनिवार शाम चार बजे चेन्नई के त्रिवेंद्रम से उड़ान भरी थी और मॉरिशस के हवाई क्षेत्र में पहुंचने के कुछ देर बाद उसका वहां की एटीसी से संपर्क टूट गया।

By Sachin BajpaiEdited By: Published: Sun, 03 Jun 2018 06:57 PM (IST)Updated: Mon, 04 Jun 2018 06:48 AM (IST)
रडार से कुछ देर गायब हुआ सुषमा स्वराज का विमान, मचा हड़कंप
रडार से कुछ देर गायब हुआ सुषमा स्वराज का विमान, मचा हड़कंप

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को नई दिल्ली से दक्षिण अफ्रीका ले जा रहा वायुसेना का एम्बि्रयर विमान तकरीबन 14 मिनट तक रडार से गायब रहा यानी इस दौरान उससे संपर्क टूट गया। इससे दिल्ली से लेकर मारीशस तक हड़कंप मच गया। हालांकि कुछ ही देर में जब विमान से दोबारा संपर्क स्थापित हो गया तो सभी ने राहत की सांस ली। स्वराज विदेश मंत्रालय के कुछ अन्य सहयोगियों के साथ विशिष्ठ व्यक्तियों के लिए इस्तेमाल होने वाले एम्बि्रयर विमान (आइएफसी31) में सवार थीं।

prime article banner

यह विमान नई दिल्ली से त्रिवेंद्रम पहुंचा और वहां से मारीशस के लिए रवाना हुआ। विमान त्रिवेंद्रम से उड़ान भरने के बाद मारीशस की वायु सीमा प्रवेश कर गया था, तब यह अचानक ही माले स्थित एयरपोर्ट के रडार से गायब हो गया। एटीसी की तरफ से काफी कोशिश के बाद जब इस विमान से संपर्क नहीं साधा जा सका तो 'इनसेरफा' जारी किया। यह तकनीकी भाषा में एयरपोर्ट ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) की तरफ से जारी की जाने वाली एक चेतावनी होती है। आम तौर पर किसी विमान के 30 मिनट तक संपर्क नहीं होने पर ही इस चेतावनी को जारी किया जाता है लेकिन इस मामले में पहले ही जारी किया गया।

संभवत: इसमें भारतीय विदेश मंत्री के होने की सूचना होने की वजह से ऐसा किया गया। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआइ) की तरफ से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि कुछ ही देर में संपर्क दोबारा मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली। वैसे इस पूरे प्रकरण पर अभी तक विदेश मंत्रालय की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। जानकारों का कहना है कि बेहद विशिष्ठ व्यक्तियों को ले जा रहे विमान में कई बार चालक जानबूझ कर सुरक्षा दृष्टिकोण से संपर्क नहीं साधते हैं। लेकिन यह क्षणिक या कुछ ही मिनटों का होता है। स्वराज ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए जोहांसबर्ग गई हैं।
 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.