Move to Jagran APP

भारत के उत्तर-पूर्व राज्यों में क्या है कोरोना संक्रमण की रफ्तार, जाने ताजा आंकड़े

देश के उत्तर-पूर्वी आठ राज्यों में भारत की कुल आबादी का करीब 3.8फीसदी हिस्सा रहता है लेकिन संक्रमण के मामलों में फिलहाल उत्तर-पूर्वी राज्य का करीब 14फीसदी हिस्सा है। इन राज्यों में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 4 अगस्त को 51143 दर्ज की गई है।

By Amit KumarEdited By: Published: Wed, 04 Aug 2021 06:16 PM (IST)Updated: Wed, 04 Aug 2021 06:16 PM (IST)
भारत के उत्तर-पूर्व राज्यों में क्या है कोरोना संक्रमण की रफ्तार, जाने ताजा आंकड़े
Speed of covid-19 virus spread in the North East states of India

नई दिल्ली,न्यूज डेस्क: देश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में जुलाई के आखिरी हफ्ते में गिरावट दर्ज किए जाने के बाद, अगस्त के शुरूआत से ही कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। 31 जुलाई 2021 को देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या घटकर 3लाख 96हजार 745 तक पहुंच गई थी, लेकिन ठीक दो दिन बाद 2 अगस्त 2021 को कुल सक्रिय मामलों की संख्या ने बढ़े उछाल के साथ 4लाख 13हजार 700 के आंकड़े को पार कर दिया। मौजूदा वक्त में देश की कुल आबादी का 1.29 फीसद हिस्सा संक्रमण से ग्रसित है, यानी 4 अगस्त 2021 को भारत में कुल 4,10,353 एक्टिव केस थे। आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले केरल से सामने आ रहे हैं, जो नए मामलों का करीब 45 फीसद हिस्सा है। हालांकि, देश के उत्तर-पूर्वी राज्य भी बढ़ते संक्रमण की मार से जूझ रहे हैं।

loksabha election banner

नार्थ-ईस्ट में कोरोना की स्थिति गंभीर

देश के उत्तर-पूर्वी आठ राज्यों में भारत की कुल आबादी का करीब 3.8फीसदी हिस्सा रहता है, लेकिन संक्रमण के मामलों में फिलहाल उत्तर-पूर्वी राज्य का करीब 14फीसदी हिस्सा है। इन राज्यों में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 4 अगस्त को 51,143 दर्ज की गई है, जो 21 जुलाई को 49,455 थी। आंकड़ों के मुताबिक मिजोरम में अन्य राज्यों कि तुलना में अपेक्षाकृत टीकाकरण कवरेज सबसे ज्यादा है, लेकिन संक्रमण की मार से सबसे अधिक प्रभावित भी यही राज्य है। यहां संक्रमण के मामलों की संख्या में कई गुना वृद्धि हुई है। वर्तमान में यहां सक्रिय केसों की संख्या 12,663 है, जो पिछले हफ्ते 10,500 के करीब थी।

दैनिक संक्रमण के मामले लगातार बढ़े

भारत भर के 22 जिलों में पिछले 4 हफ्तों के दौरान दैनिक संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जिनमें से 13 जिले छह उत्तर-पूर्वी राज्यों के है। आंकडों के मुताबिक उत्तर-पूर्व के 57 जिलों में से 48 जिलों में पिछले सात दिनों के दौरान राष्ट्रीय औसत से ज्यादा दैनिक परीक्षण सकारात्मकता (TPR) दर देखी गई है। इनमें से 36 जिलों का टीपीआर 5फीसदी से अधिक है, वहीं 5फीसदी से कम का टीपीआर इस बात का दर्शाता है कि, महामारी नियंत्रण में है। मिजोरम, मणिपुर और सिक्किम के टीपीआर केरल से 12फीसदी अधिक हैं।

एक नजर मौजूदा आंकड़ों पर

कोविड-19 संक्रमण के सक्रिय मामलों के आंकड़े बताते हैं कि, मौजूदा परिस्थिति में मिजोरम में सबसे ज्यादा केस दर्ज किए जा रहे हैं। यहां महामारी कि शुरुआत से अब तक कुल 40हजार 996 मामले दर्ज किए गए है और मौजूदा वक्त में कुल सक्रिय मामले 12हजार 663 हैं। वहीं संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या में दूसरे स्थान पर असम है, यहां एक्टिव केसों की संख्या 12,440 है और अब तक कुल 5लाख 69हजार 439 मामले दर्ज किए गए हैं। तीसरे स्थान पर मणिपुर है यहां सक्रिय मामले 9490 हैं, जिन्हें मिलाकर संक्रमण के कुल मामलों की संख्या ने एक लाख का आंकड़ा पार कर लिया है, यहां अब 1,00,625 सक्रिय केस हैं। वहीं, चौथे स्थान पर मेघालय है यहां 5,574 मौजूदा मामले है और कुल 66,495 केस दर्ज हुए हैं। पांचवा स्थान पर सिक्किम है यहां सक्रिय मामले 3,401 हैं और कुल 27,125 केस दर्ज किए गए हैं। छठे स्थान पर अरुणाचल प्रदेश है यहां एक्टिव केस 3,352 हैं और अब तक कुल 48,884 केस सामने आए हैं। सातवें स्थान पर त्रिपुरा है, यहां सक्रिय केस 2,962 और कुल केस 79,288 हैं। अंत में सबसे कम आठवें स्थान पर नागालैंड है यहां सक्रिय केस 1,261 और कुल मामले 28,072 दर्ज किए गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.