Move to Jagran APP

दिल्ली में और बढ़ा प्रदूषण, सैकड़ों उड़ानें हुईं प्रभावित

दिल्ली में रविवार को पूरे दिन दृश्यता का स्तर सामान्य से कम दर्ज किया गया।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Published: Sun, 12 Nov 2017 10:30 PM (IST)Updated: Sun, 12 Nov 2017 10:30 PM (IST)
दिल्ली में और बढ़ा प्रदूषण, सैकड़ों उड़ानें हुईं प्रभावित
दिल्ली में और बढ़ा प्रदूषण, सैकड़ों उड़ानें हुईं प्रभावित

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी में प्रदूषण के स्तर में रविवार को भी कमी नहीं आई। हवा की स्थिरता के कारण प्रदूषण का स्तर और अधिक बढ़ गया। स्मॉग के कारण दृश्यता कम होने से एयरपोर्ट से संचालित और यहां आने वाली 100 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित रहीं। संभावना है कि सोमवार से दक्षिण पश्चिमी हवा चलने से प्रदूषण का स्तर आगे और भी बढ़ सकता है। 14 नवंबर की शाम या उसके बाद 15 या 16 नवंबर के बीच राजधानी में हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद प्रदूषण में कमी आ सकती है।

loksabha election banner

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को भी प्रदूषण स्तर में वृद्धि दर्ज की गई। शाम सात बजे पांच स्थानों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत खराब था। दिल्ली के अलग अलग स्थानों पर इंडेक्स का स्तर 500 से कुछ कम रहा तो एनसीआर में नोएडा में यह स्तर 500, गाजियाबाद में भी 500 व फरीदाबाद में 482 दर्ज किया गया। शून्य से 200 तक यह स्तर सामान्य और 400 से ऊपर खतरनाक माना जाता है।

दिल्ली में रविवार को पूरे दिन दृश्यता का स्तर सामान्य से कम दर्ज किया गया। पीएम (धूलकड़ ) 2.5 व पीएम 10 का स्तर भी समान्य से कई गुना अधिक दर्ज किया गया। शुक्रवार को पीएम 2.5 का स्तर 303 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर व शनिवार को 254 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर था। रविवार को यह बढ़कर 417 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फारकास्टिंग एंड रिसर्च का अनुमान है कि सोमवार को भी पीएम 2.5 और पीएम 10 के स्तर में बहुत सुधार की उम्मीद नहीं है।

स्काईमेट के मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत का कहना है कि राजधानी में पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की बारिश 15 नवंबर को हो सकती है। इसके बाद प्रदूषण कुछ दिनों के लिए घट सकता है। वर्तमान में प्रदूषण बढ़ने का प्रमुख कारण हवा की गति का कम होना है। अभी पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और राजस्थान के करीब है। इसके कारण सोमवार से दक्षिणी पश्चिमी हवा चलेगी और आ‌र्द्रता का स्तर और कम हो सकता है। इससे प्रदूषण का स्तर भी बढ़ेगा। रविवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम था।

स्मॉग से 100 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित

चंद दिनों की राहत के बाद रविवार को फिर घने स्मॉग ने राजधानी में दस्तक दी। आइजीआइ एयरपोर्ट पर इसका खासा असर उड़ानों पर पड़ा। दृश्यता कम होने के कारण एयरपोर्ट से संचालित और यहां आने वाली 100 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित रहीं। आधा घंटे से लेकर एक घंटे तक उड़ानों में बिलंब हुआ। जिससे हवाई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान किसी भी उड़ान को न तो डायवर्ट किया और न ही कोई फ्लाइट रद की गई। दिल्ली के साथ ही कई गंतव्य एयरपोर्ट पर भी मौसम रविवार को खासा खराब रहा। जिससे ज्यादा परेशानी आई।

ज्ञात हो कि दिल्ली में सात नवंबर से स्मॉग शुरू होते ही एयरपोर्ट पर विमान सेवाएं चरमरा गई थीं। मरम्मत के लिए मुख्य रनवे बंद होने के कारण भी उड़ानों के संचालन पर असर पड़ा था। इस दौरान दो दिनों में करीब 500 विमानों का परिचालन देर से हुआ , वहीं कुछ उड़ानें डायवर्ट भी की गई थीं। रविवार की सुबह 6.30 बजे वहां की सामान्य दृश्यता 200 मीटर पहुंच गई थी।

यह भी पढ़ें:'देश में कहीं भी नहीं चलने देंगे पद्मावती' : राजपूत करणी सेना


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.