Move to Jagran APP

छत्‍तीसगढ़ के राजनांदगांव में DRG जवानों के साथ मुठभेड़, पांच महिलाओं समेत सात नक्‍सली ढेर

Seven Naxals killed in Chhattisgarh छत्‍तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्‍थी ने शनिवार को बताया कि राजनांदगांव में डीआरजी जवानों के साथ हुई मुठभेड़ में सात नक्‍सली मार गिराए गए हैं।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Sat, 03 Aug 2019 10:54 AM (IST)Updated: Sat, 03 Aug 2019 10:21 PM (IST)
छत्‍तीसगढ़ के राजनांदगांव में DRG जवानों के साथ मुठभेड़, पांच महिलाओं समेत सात नक्‍सली ढेर
छत्‍तीसगढ़ के राजनांदगांव में DRG जवानों के साथ मुठभेड़, पांच महिलाओं समेत सात नक्‍सली ढेर

राजनांदगांव, राज्‍य ब्‍यूरो। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ फोर्स को बड़ी सफलता मिली है। राजनांदगांव जिले के बागनदी थाना और बोरतलाब के बीच शेरपार और सीतागोटा के बीच पहाड़ियों में शनिवार को हुई मुठभेड़ में संयुक्त फोर्स ने सात नक्सलियों को मार गिराया। इनमें पांच महिला और दो पुरुष शामिल हैं, जिन पर कुल 32 लाख रुपये का इनाम घोषित है। सभी की शिनाख्त हो गई है।

loksabha election banner

डीजीपी डीएम अवस्थी ने बताया कि मुठभेड़ में नक्सलियों के दर्रेकसा एरिया कमेटी का खात्मा हो गया है। मौके से बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ में गातापार थाने में तैनात जवान आशाराम क्रती को गोली लगी है, जिसे रायपुर के निजी अस्पताल में रेफर किया गया। डॉक्टरों ने उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है।

दुर्ग रेंज आइजी हिमाशु गुप्ता और डीआइजी रतनलाल डांगी ने बताया कि शेरपार और सीतागोटा पहाड़ियों पर नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसी के आधार पर शुक्रवार को जिला पुलिस बल, डीआरजी अैर सीएएफ की संयुक्त फोर्स को चार टीम में बांटकर रवाना किया गया।

पहली टीम में डीआरजी के 26 जवान, दूसरी में डीआरजी के 20 जवान, तीसरी में 23 जवान और चौथी में 26 जवान अलग-अलग दिशा में रवाना किए गए। निरीक्षक लक्ष्मण केंवट थाना प्रभारी गातापार के नेतृत्व में निकली चौथी टीम शनिवार सुबह आठ बजे जैसे ही सीतागोटा और शेरपार के बीच की पहाड़ियों में पहुंची, घात लगाए नक्सलियों ने अत्याधुनिक हथियारों से जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी।

जवानों ने भी गोलियों से मुंहतोड़ जवाब देना शुरू कर दिया। करीब एक घंटे की फायरिंग के बाद नक्सली जंगल और पहाड़ियों का फायदा उठाते हुए भाग खड़े हुए। घटनास्थल की सर्चिंग करने पर सात नक्सलियों के शव और हथियार बरामद हुए हैं। आइजी हिमांशु गुप्ता ने मुठभेड़ में शामिल जवानों को 50 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा कर बधाई दी है।

मारे गए नक्सली और उन पर घोषित इनाम
दर्रेकसा एरिया कमेटी के सचिव व डीवीसीएम सुखदेव उर्फ लक्ष्मण पर आठ लाख रुपये, सुखदेव की पत्नी परमिला पर पांच लाख के अलावा दर्रेकसा एरिया कमेटी की सदस्य सीमा, मीना और रितेश पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। वहीं प्लाटून नंबर एक की सदस्य ललिता और शिल्पा पर दो-दो लाख रुपये का इनाम घोषित था। घटनास्थल से बरामद शव की पहचान आत्मसमर्पित नक्सली पहाड़ी सिंह उर्फ कुमार साय ने की है।

बरामद हथियार
एक एके-47 रायफल 31 नग कारतूत, एक कार्बाइन, एक थ्री नाट थ्री रायफल 24 कारतूस, दो 315 बोर बंदूक 40 नग कारतूस, एक 12 बोर बंदूक, एक सिंगल शॉट समेत नौ एमएम के 4 कारतूस, पांच किलो का कुकर बम, सात नग पिठ्ठू, एक मोटोरोला वायरलेस समेत दवाइयां व अन्य सामग्री बरामद की गई है।

बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे
28 जुलाई से नक्सलियों का शहीदी सप्ताह चल रहा है। इसमें उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है। इसलिए करीब दस नक्सली घटनास्थल पर बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए टेंट लगाकर बैठक ले रहे थे। यह वही इलाका है, जिसे नक्सलियों ने ग्रीन कॉरिडोर बना रखा है। यहीं से गोंदिया, महाराष्ट्र, कवर्धा और राजनांदगांव जिले में नक्सलियों की आवाजाही होती है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.