Move to Jagran APP

India Lockdown: कहीं सुकून के पल तो कहीं जिंदगी की जद्दोजहद, देखें तस्वीरें

See Photos Lockdown In India यह मनोरम नजारा वाराणसी के बीएचयू परिसर में गुलमोहर के पेड़ से झड़ते फूलों का है। इन दिनों यह पेड़ फूलों से आच्छादित हैं।

By Sanjay PokhriyalEdited By: Published: Thu, 14 May 2020 03:36 PM (IST)Updated: Thu, 14 May 2020 03:56 PM (IST)
India Lockdown: कहीं सुकून के पल तो कहीं जिंदगी की जद्दोजहद, देखें तस्वीरें
India Lockdown: कहीं सुकून के पल तो कहीं जिंदगी की जद्दोजहद, देखें तस्वीरें

नई दिल्ली। See Photos Lockdown In India: कोरोना महामारी ने देश ही नहीं पूरी दुनिया को लॉकडाउन करने के लिए मजबूर कर दिया है। लोग घरों में रहने के लिए मजबूर हैं। हालांकि इस दौरान कुछ जरूरी काम से जुड़े लोगों को बाहर निकलने की छूट हैं। ऐसे वक्‍त में देश के अलग-अलग हिस्‍सों से अलग-अलग तस्‍वीरें आ रही हैं। देशव्यापी लॉकडाउन के बीच सुकून की सांस लेती प्रकृति का रंग निखर आया है। यह मनोरम नजारा वाराणसी के बीएचयू परिसर में गुलमोहर के पेड़ से झड़ते फूलों का है। इन दिनों यह पेड़ फूलों से आच्छादित हैं। 

loksabha election banner

हवा के झोंके के साथ जब फूलों की पंखुड़ियां झड़ती हैं तो मानो हर्षित होकर राहगीरों का स्वागत कर रही हों और संदेश दे रही हों कि प्रकृति का साहचर्य हर तरह से सुखदायी है। उत्तम राय चौधरी

लॉकडाउन के बीच एसी स्पेशल ट्रेनों से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे यात्री बाहर निकलते हुए। वाहन न मिलने के कारण यहां से कई यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कत का सामना करना पड़ा।

कोरोना की रोकथाम--वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को सैनिटाइज करते रेलवे कर्मी। राजधानी के अन्य हिस्सों में भी यह अभियान चलाया गया। ध्रुव कुमार

असम की राजधानी गुवाहाटी में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए एक व्यक्ति से स्वैब सैंपल लेता स्वास्थ्यकर्मी।

पटरी पर लौट रहे उद्योग.. देशव्यापी लॉकडाउन के कारण कई महीने से ठप पड़े उद्योग फिर से पटरी पर लौटने लगे हैं। प्रतिबंधों में राहत के बाद हैदराबाद में स्थित इलेक्टिकल कंपोनेंट बनाने वाली कंपनियों में कर्मचारी काम करते दिखे।

घर के कठिन सफर पर प्रवासी- लॉकडाउन से परेशान होकर घर को निकले प्रवासी कामगारों की पीड़ा झकझोर देने वाली है। साइकिल पर गृहस्थी का सामान लादकर ऐसा ही एक परिवार महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रहा है। छोटे-छोटे बच्चों के साथ यात्र कर रहा यह परिवार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचा है।

सुरक्षा बलों को सलाम- हावड़ा से नई दिल्ली के लिए चलने वाली एसी स्पेशल ट्रेन पर सवार होने जाती गर्भवती महिला। साथ चल रहे उसके बेटे ने सुरक्षा बलों को देकर सेल्यूट किया।

लॉकडाउन के बीच रेल सेवा शुरू होने पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की लंबी कतार देखने को मिली। इस दौरान शारीरिक दूरी के नियम का पालन करते हुए यात्रियों को स्टेशन परिसर में प्रवेश दिया गया। संजय

घर लौटने की जद्दोजहद- छत्तीसगढ़ के रायपुर में रविवार को प्रवासियों की घर लौटने की जिद और संघर्ष की बानगी देखने को मिली। टाटीबंध चौक पर व्यक्ति एक हाथ में मासमू को लिया था और दूसरे हाथ से रस्सी पकड़कर ट्रक में सवार हो रहा था। ऐसी तस्वीर छत्तीसगढ़ में रोज दिख रही है। महाराष्ट्र और गुजरात से पैदल चलकर झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश जाने वाले श्रमिकों के लिए रायपुर ट्रांजिट कैंप बना हुआ है। दीपेंद्र सोनी

गुवाहाटी के मुहल्ले में पहुंचा सांभर हिरन- कोरोना वायरस ने एक तरफ जहां लोगों के बीच शारीरिक दूरियां बढ़ा दी हैं, वहीं दूसरी ओर वन्य जीवों को इंसानों के करीब भी ले आया है। सोमवार को एक सांभर हिरन असम की राजधानी गुवाहाटी के एक मुहल्ले में भटककर चला आया। एक व्यक्ति हिरन को प्यार से कुछ खिलाने भी लग गया। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.