Move to Jagran APP

COVID-19 Second Wave: पहले की तुलना में कम है इस बार खतरा- ICMR DG

Covid-19 second wave भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research ICMR) के डायरेक्टर जनरल डॉक्टर बलराम भार्गव ( Dr Balram Bhargava) ने पहले की तुलना में इस बार के कोरोना वायरस संक्रमण को कम खतरनाक बताया है।

By Monika MinalEdited By: Published: Mon, 19 Apr 2021 02:41 PM (IST)Updated: Mon, 19 Apr 2021 02:41 PM (IST)
COVID-19 Second Wave: पहले की तुलना में कम है इस बार खतरा- ICMR DG
पहले की तुलना में कम है इस बार Covid-19 का खतरा, ICMR DG

नई दिल्ली, एएनआइ। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research, ICMR) के डायरेक्टर जनरल डॉक्टर बलराम भार्गव ( Dr Balram Bhargava) ने सोमवार को देश में जारी कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर को पहले की तुलना में कम खतरनाक बताया। एएनआइ से बातचीत में उन्होंने कहा, 'स्पष्ट तौर पर इस बार लक्षण कम हैं। जैसा की मैंने कहा था कि जोड़ों में दर्द, मांसपेशियों में दर्द, गंध न महसूस करना, गले में खराश जैसे लक्षण इस बार पहले की तुलना में कम दिख रहे हैं। हालांकि सांस लेने में कठिनाई इस बार अधिक देखी जा रही है।' आज ICMR द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में रविवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 26,78,94,549 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 13,56,133 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

loksabha election banner

डॉ.बलराम भार्गव ने आगे कहा, 'RTPCR टेस्ट गोल्ड स्टैंडर्ड है, हम दो या अधिक जीन नापते हैं जिससे टेस्ट में कुछ भी मिस न हो। इस वेव में ऑक्सीजन की ज़्यादा आवश्यकता पाई गई। लोगों में सांस की दिक्कत ज़्यादा पाई गई है। दोनों वेव में मृत्यु दर में कोई अंतर नहीं देखा गया है। दोनों ही वेव में 70 प्रतिशत लोग 40 की उम्र के थे। उन्होंने आगे बताया कि इस बार कोविड मरीजों में अधिकतर युवा शामिल है जबकि पहले वेव में औसत मरीजों में 50 साल के लोग थे और इस बार औसत मरीजों की उम्र 49 साल है। उन्होंने यह भी कहा कि अधिक उम्र वालों पर संक्रमण का जोखिम अधिक है।  उन्होंने बताया, 'इस साल बिना लक्षण वाले  मरीजों के मामले अधिक हैं। पहले वेव और दूसरी वेव के बीच मृत्यु दर में कोई कमी नहीं आई।' डॉक्टर भार्गव ने आगे कहा कि इस तरह के ट्रेंड देश के अधिकतर राज्यों में देखा जा रहा है।'  

 कोरोना की दूसरी लहर में लगातार पांचवें दिन सोमवार को  2.73 लाख से अधिक नए मामले सामने आए वहीं 1,619 नई मौतें दर्ज की गई। इसके बाद देश में अब तक कुल संक्रमण का आंकड़ा 1,50,61,919 हो गया और अब तक मरने वालों की संख्या 1,78,769 हो गई। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.