Move to Jagran APP

गुजरात सरकार पर भड़का सुप्रीम कोर्ट, कहा- अस्‍पतालों में से जुड़े तथ्‍यों पर पर्दा डालने की कोशिश

COVID Hospital Fire in Gujarat सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को राज्‍य सरकार पर ऐसे हादसों से संबंधित तथ्‍यों को छिपाने का आरोप लगाया है और कहा कि ऐसे हादसे होने के बावजूद राज्‍य सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।

By Monika MinalEdited By: Published: Tue, 01 Dec 2020 03:27 PM (IST)Updated: Tue, 01 Dec 2020 03:27 PM (IST)
गुजरात सरकार पर भड़का सुप्रीम कोर्ट, कहा- अस्‍पतालों में से जुड़े तथ्‍यों पर पर्दा डालने की कोशिश
अस्‍पतालों में आग की घटनाओं के कारण सुप्रीम कोर्ट के निशाने पर गुजरात सरकार

नई दिल्‍ली, आइएएनएस। गुजरात स्‍थित कोविड अस्‍पताल में लगी आग में अब  राज्‍य सरकार घिरती नजर आ रही है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मंगलवार को  गुजरात स्‍थित निजी कोविड अस्‍पतालों में लगी आग के हादसों से जुड़े तथ्‍यों को छिपाने को लेकर गुजरात सरकार की खिंचाई की। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने राजकोट में कोविड-19 अस्पताल में गुरुवार को आग लगने की घटना पर संज्ञान लिया और गुजरात सरकार से रिपोर्ट मांगी थी। इस घटना में पांच मरीजों की मौत हो गई थी। कोर्ट ने बार बार इस तरह की घटनाएं होने के बावजूद इन्हें कम करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाने पर राज्‍य सरकार की तीखी आलोचना की। अगली सुनवाई गुरुवार को की जाएगी। 

loksabha election banner

जस्‍टिस अशोक भूषण (Justice Ashok Bhushan) और जस्‍टिस आर सुभाष रेड्डी (Justices R. Subhash Reddy) और एमआर शाह (M.R. Shah) ने गुजरात सरकार के वकील से कहा, ' हमने आपका पक्ष देखा। आपके अनुसार हर चीज सही है। जहां तक राज्‍य के अस्‍पतालों का सवाल है सब ठीक है।' जस्‍टिस शाह ने गुजरात सरकार की खिंचाई करते हुए कहा, 'आग की दुर्घटना की जांच करने वाले आयोग की जहां तक बात है यह भी खत्‍म हो चुका है और राज्‍य सरकार का पक्ष भी अस्‍पताल में वायरिंग के स्‍टेटस को लेकर दिए गए आपके अपने इलेक्‍ट्रिकल इंजिनियरिंग ऑफिसर के बयान के विपरीत है।' 

बेंच ने अगस्‍त में अहमदाबाद स्‍थित कोविड-19 अस्‍पताल में हुई आग की दुर्घटना का हवाला दिया जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी। जस्‍टिस ने कहा कि तथ्‍यों को छिपाने की कोई कोशिश नहीं की जानी चाहिए। बेंच ने सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता से मामले की जांच करने को कहा और यह भी निर्देश दिया कि मामले में उचित रिपोर्ट फाइल कराने की प्रक्रिया सुनिश्‍चित करें। मामले में अगली सुनवाई गुरुवार को की जाएगी। 

27 नवंबर को कोर्ट ने राजकोट अस्‍पताल में हुए आग की दुर्घटना का मामला उठाया था जिसमें 5 मरीजों की जलकर मौत हो गई थी। मामले की सुनवाई कर रहे जस्‍टिस अशोक भूषण, एमआर शाह  और जस्‍टिस आर सुभाष रेड्डी की बेंच ने इसपर हैरानी जताई थी। बेंच ने कहा कि इसके लिए गुजरात सरकार जवाबदेह है और इसमें केवल इंक्‍वायरी और रिपोर्ट नहीं हो सकती। इन आगजनी की घटनाओं के मद्देनजर अस्‍पतालों में फायर सेफ्टी के मामलों का हल कमिटी के गठन या कमिशन बनाने मात्र से खत्‍म न होने की बात कहते हुए जजों की बेंच ने कहा कि इसकी जगह सभी अस्‍पतालों के प्रांगण की जांच होनी चाहिए और इसके लिए जिम्‍मेवारी निश्‍चित की जानी चाहिए। कोर्ट ने कहा एक के बाद एक अस्‍पतालों में आग लगने के हादसे हो रहे हैं और इसे रोकने के लिए राज्‍य द्वारा किसी तरह का एक्‍शन नहीं लिया जा रहा है। कोर्ट ने 1 दिसंबर तक केंद्र व गुजरात से इसपर रेस्‍पांस देने को कहा था।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.