Move to Jagran APP

The Kashmir Files पर टिप्पणी से मुसीबत में IFFI ज्यूरी हेड, पुलिस तक पहुंचा मामला; जानें किसने की शिकायत

The Kashmir Files द कश्मीर फाइल्स को लेकर दिए गए एक बयान मामले में IFFI ज्यूरी हेड नादव लापिड (Nadav Lapid) मुसीबत में पड़ गए हैं। लापिड के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट के एक वकील ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है।

By Monika MinalEdited By: Published: Tue, 29 Nov 2022 01:07 PM (IST)Updated: Tue, 29 Nov 2022 01:07 PM (IST)
The Kashmir Files पर टिप्पणी से मुसीबत में IFFI ज्यूरी हेड, पुलिस तक पहुंचा मामला; जानें किसने की शिकायत
The Kashmir Files पर बयान दे मुसीबत में IFFI ज्यूरी हेड

 नई दिल्ली, एजेंसी। गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को लेकर की गई एक टिप्पणी से  ज्यूरी  हेड नदाव लपिड मुसीबत में पड़ गए हैं। दरअसल, ज्यूरी हेड के खिलाफ गोवा पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई गई है।  

loksabha election banner

द कश्मीर फाइल्स को बताया 'वल्गर' 

सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वकील ने मंगलवार को गोवा पुलिस के पास IFFI ( International Film Festival of India)  ज्यूरी हेड नदाव लपिड (Nadav Lapid)  के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। लपिड पर उन्होंने कश्मीर में किए गए हिंदू समुदाय के त्याग का कथित मजाक उड़ाने का आरोप लगाया है। बता दें कि लपिड ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स को 'वल्गर (vulgar)' और  'प्रोपेगैंडा (propaganda)' बताया है। 

दिल्ली के एडवोकेट विनीत जिंदल (Vineet Jindal) ने नादव लापिड के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया और इसे भारतीय दंड संहिता की धाराओं- 121,153,153A और B, 295, 298 और 505 के तहत रजिस्ट्रेशन को कहा है।

पुलिस के पास पहुंची है ये शिकायत-

1990 के दशक में घाटी से कश्मीरी पंडितों के निकाले जाने और उनके सामूहिक संहार पर आधारित इस फिल्म को वल्गर और प्रोपेगैंडा बताते ही हंगामा शुरू हो गया।

  • IFFI ज्यूरी हेड ने अपमानजनक टिप्पणी कर कश्मीर में हिंदुओं के बलिदान की निंदा की है।
  • गोवा में DGP (Director general of police) को संबोधित करते हुए शिकायत दर्ज कराई गई है।
  • इसके अनुसार, 'नदाव लपिड की टिप्पणी से स्पष्ट है कि वे विवाद पैदा करने की मंशा रखते हैं।'
  • नदाव लपिड की इस टिप्पणी से मेरी धार्मिक भावनाएं आहत हुईं हैं।

ज्यूरी हेड की इस विवादित टिप्पणी पर अभिनेता अनुपम खेर ने भी नदाव लपिड की आलोचना की। उन्होंने कहा,'हम उचित जवाब देंगे। यदि यहूदी नरसंहार (holocaust) सही है तो कश्मीरी पंडितों का पलायन भी सही है। उनके लिए इस तरह की टिप्पणी एक शर्मिंदगी है।'

समापन समारोह में बोल रहे थे ज्यूरी हेड

गोवा में आयोजित हुए 53वें IFFI ज्यूरी हेड ने अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती अभिनीत फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को वल्गर करार दिया और सार्वजनिक तौर पर इसे प्रोपैगेंडा बताया है। बता दें कि फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह के मौके पर ज्यूरी हेड बोल रहे थे। इसी बीच उन्होंने यह  विवादित बयान दे दिया था।

Explainer: कश्मीर फाइल्स वल्‍गर...IFFI जूरी हेड नदाव के बयान पर हंगामा, पढ़ें पूरा विवाद; किसने क्‍या कहा?


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.