Move to Jagran APP

सरकार के फैसले से डिजिटल इंडिया को मिलेगी गति : मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सरकार के फैसले की सराहना की और बताया कि इससे डिजिटल इंडिया को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि दूरसंचार क्षेत्र डिजिटल सोसाइटी के निर्माण की प्रमुख कड़ी है और सरकार द्वारा उठाया गया कदम उद्योग के प्रति सकारात्मक सोच को दर्शाता है।

By Monika MinalEdited By: Published: Thu, 16 Sep 2021 01:14 AM (IST)Updated: Thu, 16 Sep 2021 01:14 AM (IST)
सरकार के फैसले से डिजिटल इंडिया को मिलेगी गति : मुकेश अंबानी
सरकार के फैसले से डिजिटल इंडिया को मिलेगी गति : मुकेश अंबानी

नई दिल्ली, प्रेट्र! टेलीकाम सेक्टर को केंद्र सरकार द्वारा बुधवार को दिए गए राहत पैकेज की पूरे उद्योग जगत ने जमकर प्रशंसा की है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बुधवार को कहा कि नवीनतम सुधार और राहत उपाय दूरसंचार क्षेत्र को डिजिटल इंडिया मिशन के तहत निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने में सक्षम बनाएंगे। वहीं, दूरसंचार से जुड़े उद्योगों के संगठन (COAI) ने माना है कि सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से संकट से जूझ रहे क्षेत्र को राहत मिलेगी।

loksabha election banner

अंबानी ने कहा, 'दूरसंचार क्षेत्र न केवल अर्थव्यवस्था का प्रमुख घटक, बल्कि डिजिटल सोसाइटी के निर्माण की प्रमुख कड़ी है। मैं भारत सरकार द्वारा किए गए सुधारों और राहत उपायों का स्वागत करता हूं। यह कदम डिजिटल इंडिया के लक्ष्यों को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। इस साहसिक पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देता हूं।' RIL की दूरसंचार कंपनी जियो ने कहा कि सरकार द्वारा दूरसंचार के क्षेत्र में किए गए सुधार से कंपनियों को ग्राहकों को नए और किफायती प्लान देने में मदद मिलेगी।

सेल्यूलर आपरेटर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (COAI) के महानिदेशक एसपी कोचर ने कहा, 'हम घोषित पैकेज का स्वागत करते हैं। यह हमारी लंबे समय से चली आ रही मांगों के अनुरूप है।' कोचर ने कहा कि सरकार का यह कदम उसकी उद्योग के प्रति सकारात्मक सोच को दर्शाता है। अब हम 5जी स्पेक्ट्रम की लागत और उससे जुड़ी प्रक्रियाओं का उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं।

केएस लीगल एंड एसोसिएट्स की मैनेजिंग पार्टनर सोनम चांदवानी ने कहा, 'कंपनियों को जो रकम अदा करनी है उसके लिए सरकार ने मोहलत दी है। हालांकि इस अवधि के दौरान उन्हें ब्याज देना होगा।' इससे बैंकों को भी राहत मिलेगी, जिन्होंने हजारों करोड़ रुपये कंपनियों को कर्ज के तौर पर दिए हैं। हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चला है कि आखिर वोडाफोन आइडिया बकाये का भुगतान कैसे करेगी। वहीं टेलीकाम इक्विपमेंट मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (TEMA) के चेयरमैन एनके गोयल ने कहा कि देश का आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और पहली बार पूरी तरह से भारत में निर्मित 4जी और 5जी उपकरण टेलीकाम कंपनियां उपयोग कर रही हैं। हमारा मानना है कि 6जी के लिए भी रोडमैप होना चाहिए।

पांच फीसद तक उछले टेलीकाम शेयर

दूरसंचार क्षेत्र को राहत के एलान के बाद टेलीकाम कंपनियों के शेयरों में जमकर लिवाली दिखी। दिन के कारोबार के दौरान BSE पर भारती एयरटेल का शेयर 4.53 फीसद और वोडाफोन आइडिया का 2.76 फीसद ऊपर उछला।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.