Move to Jagran APP

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास कोरोना से संक्रमित, हुए क्‍वारंटीन, जारी रखेंगे कामकाज

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। उनकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी। उन्होंने कहा है कि वह घर पर ही आइसोलेशन में रहते हुए अपना काम जारी रखेंगे। 

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Sun, 25 Oct 2020 07:10 PM (IST)Updated: Sun, 25 Oct 2020 10:26 PM (IST)
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास कोरोना से संक्रमित, हुए क्‍वारंटीन, जारी रखेंगे कामकाज
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

नई दिल्‍ली, एएनआइ। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। उनकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी। उन्होंने कहा है कि वह आइसोलेशन में रहते हुए अपना काम जारी रखेंगे। इससे पहले कई राजनेता और चर्चित हस्तियां करोना संक्रमण की चपेट में आ चुकी हैं। 

prime article banner

RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने ट्वीट कर कहा, 'मेरी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुझे एसिम्‍टोमेटिक पाया गया है। फिलहाल मैं ठीक हूं। मैं उन लोगों को सूचित करना चाहता हूं जो हाल के दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं। मैं आइसोलेशन में रहते हुए कामकाज संभालूंगा। भारतीय रिजर्व बैंक का कामकाज सामान्‍य रहेगा। मैं वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग एवं टेलीफोन के जरिए सभी मातहत अधिकारियों के संपर्क में रहूंगा।' 

समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, शक्तिकांत दास चिकित्सकों के परामर्श से उपचार ले रहे हैं। वह लॉकडाउन के दौरान पूरी तरह से सक्रिय रहे हैं। मौजूदा वक्‍त में आरबीआइ के पास चार डिप्टी गवर्नर बीपी कानूनगो, एमके जैन, एमडी पात्रा और एम राजेश्वर राव हैं। इनके होने से काम के दृष्टिकोण से आरबीआइ के समक्ष फिलहाल कोई बड़ी परेशानी नहीं है।

उल्‍लेखनीय है कि बीते दिनों बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। फडणवीस ने शनिवार को खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच फडणवीस समेत भाजपा के पांच बड़े नेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, राजीव प्रताप रूडी, सुशील मोदी शामिल हैं।  

हाल ही में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल, पीएल पुनिया और आरपीएन सिंह भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। पूर्व में उप राष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू, मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्‍ली के उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। 

इस बीच समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। रविवार को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने पर मेदांता अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम, उनकी पत्नी साधना तथा तीन घरेलू सहायक 14 अक्टूबर को मेदांता भर्ती हुए थे। सभी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल लाया गया था। अब सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

भारत में आज रविवार को लगातार तीसरे दिन 24 घंटे में कोरोना के मामलों की संख्या 55 हजार से कम रही। यही नहीं करीब तीन महीने बाद एक दिन में मृतकों की संख्या घटकर 578 रही। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 50,129 नए मरीजों के बाद कुल मामले बढ़कर 78,64,811 हो गए हैं जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,18,534 हो गया है। संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी लगातार तीसरे दिन सात लाख से कम रही।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.