Move to Jagran APP

एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 24,850 नए केस, 613 की मौत, अब तक 97.89 लाख नमूनों की जांच

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 24 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6.73 लाख हो गई है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Sun, 05 Jul 2020 10:33 PM (IST)Updated: Mon, 06 Jul 2020 04:55 AM (IST)
एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 24,850 नए केस, 613 की मौत, अब तक 97.89 लाख नमूनों की जांच
एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 24,850 नए केस, 613 की मौत, अब तक 97.89 लाख नमूनों की जांच

नई दिल्ली, जेएनएन। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही मामलों की जांच का दायरा भी तेजी के साथ बढ़ रहा है। अब तक करीब एक करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है। रोजाना करीब ढाई लाख लोगों की जांच की जा रही है। समाचार एजेंसी पीटीआइ ने वल्‍डोमीटर (Worldometer) के हवाला से बताया है कि भारत कोरोना के मामलों में भारत तीसरे स्‍थान पर पहुंच गया है। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों के मामले में भारत अभी रूस के बाद चौथे स्थान पर ही है। रविवार को एक दिन में रिकॉर्ड 24 हजार से ज्यादा नए मामले भी सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6.73 लाख हो गई है। व‌र्ल्ड कोरोना मीटर के मुताबिक रूस में 6,81,251 संक्रमित हैं।

loksabha election banner

कुल 97,89,066 सैंपलों की जांच 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रविवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार तक देश में कुल 97,89,066 सैंपल की जांच की गई है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान 2,48,934 सैंपल की जांच की गई है। हालांकि, इस दौरान 24,850 नए मामले भी सामने आए और अब तक मिले मरीजों की संख्या 6,73,165 हो गई है। 613 लोगों की मौत भी हुई और इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,268 हो गई है। 4,09,082 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हुए हैं और सक्रिय मामले 2,44,814 रह गए हैं।

महाराष्ट्र में 1,11,740 मरीज हुए स्वस्थ

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण अपनी चरम पर पहुंचता नजर आ रहा है। राज्य में रोजाना पांच हजार से ज्यादा नए केस मिल रहे हैं। रविवार को 6,555 नए मामले सामने आए और मरीजों की संख्या बढ़कर 2,06,619 हो गई। राज्य में अब तक 8,822 लोगों की जान भी जा चुकी है। अब तक 1,11,740 मरीज पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं और सक्रिय मामले सिर्फ 86,057 ही रह गए हैं।

दिल्ली में घटे, गुजरात में बढ़े नए केस

राष्ट्रीय राजधानी और गुजरात में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। लेकिन अगर रोज आने वाले मामलों के हिसाब से देखें तो दिल्ली में स्थिति सुधरती नजर आ रही है। पहले तीन हजार के करीब नए केस मिल रहे थे, यह संख्या अब घटकर दो हजार के आसपास रह गई है। राजधानी में 2,244 नए केस मिले हैं और संक्रमितों का आंकड़ा 99,444 पर पहुंच गया है। अब तक 3,067 लोगों की जान भी गई है। दूसरी ओर गुजरात में लगातार नए मामले बढ़ रहे हैं। राज्य में 725 नए केस सामने आए हैं और मरीजों की संख्या 36,123 हो गई है। 1945 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

दक्षिण भारत में थम नहीं रहा प्रकोप

दक्षिण भारत के राज्यों में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा है। तमिलनाडु में पिछले कई दिनों से चार हजार से ज्यादा नए मामले मिल रहे हैं। रविवार को भी 4,150 नए केस सामने आए और मरीजों का आंकड़ा 1,11,151 पर पहुंच गया। हालांकि, सक्रिय मामले 46,860 ही हैं। राज्य में अब तक 1,510 की मौत भी हो चुकी है। आंध्र प्रदेश में 998 नए केस सामने आए हैं। राज्य संक्रमितों की संख्या 18,697 हो गई है। 

कर्नाटक में 1,925 नए मामले

केरल में 225 नए संक्रमित मामले सामने आए। राज्य में अब तक 5,429 मरीज मिल चुके हैं। राज्य सरकार ने तिरुअनंतपुरम नगर निगम क्षेत्र में सोमवार से सख्त लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। कर्नाटक में 1,925 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमित होने वालों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बी. जनार्दन रेड्डी भी शामिल हैं। हालांकि, उनकी स्थिति स्थिर है। राज्य में अब तक 23,474 संक्रमित मिल चुके हैं। तेलंगाना में भी 1,590 नए केस मिले हैं और कुल मरीज 23,902 हो गए हैं।

यूपी में रिकॉर्ड 1,153 नए मामले

उत्तर प्रदेश में 1,153 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में एक दिन में नए मामलों की यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। संक्रमित पाए गए कुल लोगों की संख्या बढ़कर 27,707 हो गई है। 785 लोगों की जान भी जा चुकी है। 469 नए केस के साथ ओडिशा में सामने आए संक्रमितों की संख्या 9,070 पर पहुंच गई है। राजस्थान में अब तक 20,164, बंगाल में 22,126, हरियाणा में 17,005 और बिहा में 11,859 संक्रमित सामने आ चुके हैं।

पूर्वोत्तर के राज्यों में भी बढ़ रहे मामले

पूर्वोत्तर के राज्यों में भी तेजी से नए मामले सामने आ रहे हैं। असम में पिछले 10 दिनों में 2,741 नए केस सामने आए हैं। राज्य में अब तक 11 हजार से ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि अगर लोगों ने पाबंदियों का ठीक से पालन नहीं किया तो हालात और खराब हो सकते हैं। नगालैंड में 28 नए केस मिले हैं और संक्रमितों की संख्या 590 हो गई है। सिक्किम में 22 केस सामने आए हैं। राज्य में अब तक 125 मरीज मिल चुके हैं। मणिपुर में भी 41 नए केस मिले हैं और संक्रमितों का आंकड़ा 1,366 पर पहुंच गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.