Move to Jagran APP

जानें- दुनिया के टॉप 10 देशों में कैसी है कोरोना की स्थिति, कई देश कर रहे दूसरी और तीसरी लहर का सामना

दुनियाभर में डेढ़ वर्ष बाद भी कोरोना महामारी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। अमेरिका कई माह से विश्‍व में सबसे अधिक मामलों के साथ नंबर-1 पर है जबकि भारत दूसरे नंबर पर है। वहीं ब्राजील तीसरे पर है।

By Kamal VermaEdited By: Published: Sun, 16 May 2021 12:02 PM (IST)Updated: Sun, 16 May 2021 12:02 PM (IST)
जानें- दुनिया के टॉप 10 देशों में कैसी है कोरोना की स्थिति, कई देश कर रहे दूसरी और तीसरी लहर का सामना
भारत में चल रही कोरोना की दूसरी लहर

नई दिल्‍ली (ऑनलाइन डेस्‍क)। दुनिया के कई देशों में लगभग डेढ़ वर्ष के बाद भी कोरोना महामारी की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। इसके अलावा कई देशों में इसकी दूसरी तो कहीं इसकी तीसरी लहर भी देखी जा रही है। भारत की ही बात करें तो यहां पर इस महामारी की दूसरी लहर फरवरी 2021 से शुरू हुई थी। हालांकि अब इसमें कुछ दिनों से लगातार गिरावट देखी जा रही है, जो राहत की बात है। इस आधार पर जानकार मान रहे हैं कि दूसरी लहर का सर्वोच्‍च स्‍तर अब निकल चुका है। वर्ल्‍डओमीटर के मुताबिक वर्तमान में पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण के कुल 161,825,913 मामले हैं जबकि दुनिया में 3,358,535 मरीजों की इसकी चपेट में आने के बाद मौत हो चुकी है। कोरोना काल में दुनिया को आर्थिक रूप से भी नुकसान उठाना पड़ा है।

loksabha election banner

दुनिया के टॉप 5 देशों में कोरोना संक्रमण की स्थिति की बात करें तो इसमें कई माह से अमेरिका नंबर-1 पर बना हुआ है। अमेरिका में मौजूदा समय में इसके कुल 33626097 मामले हैं। इसके अलावा यहां पर अब तक 598540 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। आपको बता दें कि अमेरिका न सिर्फ कोरोना संक्रमण के मामले में सबसे आगे है बल्कि इससे हुई मौतों, एक्टिव मामलों और सही होने वालों में भी सबसे आगे है। यहां पर अब तक 26667199 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव मामलों की संख्‍या 6360358 है।

दूसरे नंबर पर मौजूद भारत में दूसरी लहर में अब कमी आने लगी है, लेकिन चिंता लगातार बनी हुई है। तीसरे नंबर पर मौजूद ब्राजील में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 15436827 है, जबकि 430597 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। यहां पर 1026902 एक्टिव मामले हैं जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या 13979329 है। ऐसे ही कोरोना संक्रमण के मामलों की विश्‍व स्‍तरीय सूची में चौथे नंबर पर फ्रांस है, जहां 5841129 है। यहां पर अब तक 107250 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है जबकि 4999079 मरीज ठीक हुए हैं। यहां पर एक्टिव मामलों की बात करें तो इनकी संख्‍या 734800 है। पांचवें नंबर पर मौजूद तुर्की में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 5083996 है। यहां पर इसकी चपेट में आकर अब तक 44059 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 4856763 मरीज अब तक ठीक हुए हैं। यहां पर 183174 एक्टिव मामले हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.