Move to Jagran APP

देश में कोरोना से ठीक होने की दर 85 फीसद से ज्यादा, 75 हजार मरीज प्रति दिन हो रहे स्वस्थ

कोरोना संक्रमण बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 5827704 तक पहुंच गई है। कोरोना से ठीक होने की दर 85 फीसद से ज्यादा हो गई है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 902425 सक्रिय मामले हैं।

By Dhyanendra SinghEdited By: Published: Thu, 08 Oct 2020 09:37 PM (IST)Updated: Thu, 08 Oct 2020 09:37 PM (IST)
देश में कोरोना से ठीक होने की दर 85 फीसद से ज्यादा, 75 हजार मरीज प्रति दिन हो रहे स्वस्थ
कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की तुलना में 6.3 गुना लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 78,524 नए मामले सामने आने के बाद गुरुवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 68,35,655 हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 58,27,704 तक पहुंच गई है। कोरोना से ठीक होने की दर 85.25 फीसद हो गई है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 9,02,425 सक्रिय मामले हैं। कुल मामलों का यह 13.20 फीसद है।

prime article banner

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 971 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई। इनको मिलाकर अब तक मरने वालों की संख्या 1,05,526 हो गई है।

कोरोना से मरने वालों की दर घटकर 1.54 हो गई है। उल्लेखनीय है कि भारत का कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सात अगस्त को 20 लाख के पार पहुंचा था। यह आंकड़ा 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख और 28 सितंबर को 60 लाख के पार पहुंच गया था। आइसीएमआर के अनुसार, सात अक्टूबर तक कुल 8,34,65,975 नमूनों की जांच की गई। अकेले बुधवार को 11,94,321 मामलों की जांच की गई।

आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 971 लोगों की मौत हुई, उनमें से सबसे अधिक 355 लोग महाराष्ट्र के थे। इनके अलावा कर्नाटक के 113, तमिलनाडु के 67, बंगाल के 58, उत्तर प्रदेश के 47, दिल्ली के 35, आंध्र प्रदेश के 34, पंजाब के 33 और छत्तीसगढ़ के 30 लोग थे।

कोरोना वायरस के कारण सर्वाधिक 39,072 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद तमिलनाडु में 9,984, कर्नाटक में 9,574, उत्तर प्रदेश में 6,200, आंध्र प्रदेश में 6,086, दिल्ली में 5,616, बंगाल में 5,376 और पंजाब में 3,712 और गुजरात में 3,531 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से मरने वालों में से 70 फीसद से अधिक मरीज दूसरी बीमारियों से भी पीड़ित थे।

75,000 मरीज हो रहे प्रति दिन स्वस्थ

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोविड-19 के 75,000 से अधिक मरीज प्रति दिन स्वस्थ हो रहे हैं। कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की तुलना में 6.3 गुना लोग स्वस्थ हो चुके हैं। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। मई तक 50,000 लोग इस बीमारी से ठीक हुए थे। अक्टूबर तक यह संख्या 58 लाख हो चुकी है।

35 राज्य/केंद्र शासित प्रदेश प्रति 10 लाख आबादी पर कर रहे 140 जांच

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश के 35 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश प्रति 10 लाख आबादी पर 140 से अधिक कोविड-19 जांच कर रहे हैं। 22 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में संक्रमण की दर राष्ट्रीय औसत से कम है। मंत्रालय ने कहा कि जनवरी से लेकर अब तक जांच की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। मंत्रालय ने कहा, प्रमाणों से साबित हुआ है कि लगातार बड़ी संख्या में जांच किए जाने से संक्रमण के मामलों में कमी आई है। राष्ट्रीय स्तर पर संक्रमण के मामलों में तेजी से आई गिरावट से पता चलता है कि संक्रमण फैलने की दर को काबू करने में सफलता मिली है। मंत्रालय के अनुसार देश की जांच करने की क्षमता कई गुना बढ़ी है और प्रतिदिन 15 लाख नमूनों की जांच की जा सकती है। भारत ने 140 जांच प्रतिदिन प्रति 10 लाख की आबादी पर करने के विश्व स्वास्थ्य संगठन के सुझाव का पालन करने में उल्लेखनीय काम किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.