Move to Jagran APP

पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार होंगे नए चुनाव आयुक्त, इस्तीफा देने वाले अशोक लवासा की जगह लेंगे

पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार (Rajiv Kumar) को नया निर्वाचन आयुक्त (Election Commissioner) बनाया गया है। वह अशोक लवासा की जगह लेंगे।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Fri, 21 Aug 2020 11:28 PM (IST)Updated: Sat, 22 Aug 2020 06:23 AM (IST)
पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार होंगे नए चुनाव आयुक्त, इस्तीफा देने वाले अशोक लवासा की जगह लेंगे
पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार होंगे नए चुनाव आयुक्त, इस्तीफा देने वाले अशोक लवासा की जगह लेंगे

नई दिल्‍ली, एएनआइ। पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार (Rajiv Kumar) को नया निर्वाचन आयुक्त  (Election Commissioner) नियुक्‍त किया गया है। वह अशोक लवासा की जगह लेंगे जो इस्तीफा दे चुके हैं। विधि मंत्रालय ने अधिसूचना जारी करके यह जानकारी दी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। राजीव कुमार 31 अगस्त 2020 को अशोक लवासा की जगह तत्काल प्रभाव से पद संभालेंगे। राजीव कुमार (Rajiv Kumar) 1984 बैच के झारखंड कैडर के आइएएस अधिकारी हैं। 

loksabha election banner

पिछले साल वित्त सचिव नियुक्त किए गए थे राजीव कुमार 

कानून एवं न्याय मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक, संविधान के अनुच्छेद 324 के खंड (2) के अनुसार राष्ट्रपति (President Ram Nath Kovind) ने राजीव कुमार को चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्त किया है। राजीव कुमार (Rajiv Kumar) को पिछले साल जुलाई में वित्त सचिव नियुक्त किया गया था। उन्होंने पिछले तीन दशकों में कई सेक्टरों में नौकरशाह के तौर पर काम किया है। उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को मजबूत करने की केंद्र की योजना को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 

उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं राजीव कुमार

इसके अलावा राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने प्रधानमंत्री जनधन और मुद्रा ऋण जैसी योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी काफी काम किया है। राजीव कुमार मूलत: उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। वे एक फरवरी, 1993 से एक जून, 1996 तक रांची के उपायुक्त रहे। इसके अलावा वे कार्मिक विभाग में विशेष सचिव, प्राथमिक शिक्षा निदेशक और उद्योग निदेशक समेत झारखंड भवन, नई दिल्ली में अतिरिक्त स्थानीय आयुक्त और स्थानीय आयुक्त पद पर रहे। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान वर्ष 2012 से उन्होंने वित्त मंत्रालय में संयुक्त सचिव, अतिरिक्त सचिव और विशेष सचिव की जिम्मेदारी निभाई। 

केंद्रीय वित्त सचिव के पद पर भी रहे

राजीव कुमार एक सितंबर, 2017 से 29 फरवरी, 2020 तक वे केंद्रीय वित्त सचिव के पद पर रहे। 29 अप्रैल, 2020 को उन्हें पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया। बता दें कि अशोक लवासा (Ashok Lavasa) ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। लवासा अब एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के उपाध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे। लवासा ने राष्ट्रपति भवन को भेजे अपने इस्तीफे में 31 अगस्त को खुद को कार्यमुक्त करने का अनुरोध किया था। अशोक लवासा (Ashok Lavasa) ऐसे दूसरे चुनाव आयुक्त है जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.